वैज्ञानिकों के अनुसार ये है दुनियां की सबसे सुंदर महिला, शरीर का हर एक अंग है बिल्कुल परफेक्ट

0
According to scientists, this is the most beautiful woman in the world
According to scientists, this is the most beautiful woman in the world (Image Credit: Kelly Brook | Instagram)

इंग्लैंड में रहने वाली ब्रिटिश मॉडल को दुनियां की सबसे खूबसूरत महिला होने का खिताब मिला है।दुनियां भर की महिलाओं पर की गए सर्वेक्षण में वैज्ञानिकों ने यह दावा किया है कि कैली ब्रूक का शरीर हर तरीके से बेहतरीन है उनकी शरीर की लंबाई ,मोटाई ऊंचाई और उनके शरीर का हर एक अंग परफेक्ट है।

According to scientists, this is the most beautiful woman in the world
According to scientists, this is the most beautiful woman in the world (Image Credit: Kelly Brook | Instagram)

इस आर्टिकल में हम बात करेंगे केली ब्रुक जन्म से लेकर कैरियर और उनकी शारीरिक मापन के बारे में।बता दें कि वैज्ञानिकों द्वारा ग्राजिया पत्रिका के लिए लगभग 5000 महिलाओं के ऊपर सर्वेक्षण किया गया जिसमें केली ब्रुक का सबसे सुंदर फिगर होने का खिताब मिला।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Kelly Brook (@iamkb)

इस सर्वे को करने से पहले वैज्ञानिकों द्वारा लोगों से किसी भी स्त्री के फिगर के परफेक्ट होने से लेकर सवाल पूछा गया जिसमें शरीर का आकार ,बालों का आकार ,बालों की लंबाई शरीर की मोटाई और लंबाई भी शामिल है केली ब्रुक इन सभी मापदंडों पर खरी उतरी है और उनका फिगर सबसे परफेक्ट फिगर में चुना गया।

According to scientists, this is the most beautiful woman in the world
According to scientists, this is the most beautiful woman in the world (Image Credit: Kelly Brook | Instagram)

बता दे की केली ब्रुक को एफएचएम ने साल 2005 में सबसे सेक्सीइस्ट महिला का भी खिताब मिला था।वही एफएचएम की पत्रिका में कैली साल 2015 से 1998 तक 100 सबसे सेक्सिएस्ट महिला की सूची में शामिल थी।

महज 16 साल की उम्र से केली ने मॉडलिंग की शुरुआत कर दी थीं वही मात्र 18 वर्ष की उम्र से ही एमटीवी टेलीविजन में काम करना शुरू कर दिया था।ऐबसोल, फिटशेल ,टेकिंग स्टॉक,जैसी फिल्मों में भी बतौर अभिनेत्री काम किया।बता दे केली ब्रुक को जानवरों से भी बेहद लगाव है । जिसके लिए वह PETA अभियानों से भी जुड़ी हुई हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Kelly Brook (@iamkb)

केली ब्रुक के रिलेशनशिप की बात करे तो उनको रग्बी खिलाड़ी इवांस के साथ देखा जाता था। साल 2011 में केली ने अपने प्रेगनेंट होने की खुशी सोशल मीडिया पर दी थी लेकिन दुर्भाग्यवश उनका गर्भपात होगया था।लेकिन। साल 2013 में उनका इवांस से ब्रेकअप हो गया ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here