भारत का सबसे बड़ा रेलवे स्टेशन कौन सा है – Biggest Railway Station in India in Hindi

0
Howrah Railway Station
Photo: Bharat ka sabse bada railway station kaun sa hai (Source: Social Media)

भारत का सबसे बड़ा रेलवे स्टेशन कौन सा है – Bharat ka sabse bada railway station kaun sa hai

रेलवे स्टेशन के बारे में तो आप सभी लोग जानते ही होंगे कि यह रेलगाड़ी के रुकने या यात्रियों के चढ़ने उतरने का स्थान होता है लेकिन क्या आपको यह पता है कि भारत का सबसे बड़ा रेलवे स्टेशन कौन सा है ।यदि नहीं तो यह लेख आपके लिए बहुत ही लाभप्रद सिद्ध हो सकता है क्योंकि इस लेख में हम आपको बताएंगे कि भारत का सबसे बड़ा रेलवे स्टेशन कौन सा है व अन्य कौन कौन से रेलवे स्टेशन भारत में उच्च स्थान रखते हैं। जैसे कि सभी लोग जानते हैं कि भारत का जनसंख्या की दृष्टि से विश्व में दूसरा स्थान है छेत्रफल की दृष्टि से भारत का विश्व में सातवां स्थान है। अब इतनी ज्यादा जनसंख्या के यातायात के लिए भारत का रेलवे का जाल तो बड़ा होगा ही।

आपको बता दें कि भारतीय रेलवे दुनिया के बड़े रेलवे सिस्टमों में से एक है। भारतीय रेलवे पूरे विश्व में चौथे स्थान पर है। यदि भारत में रेल के इतिहास की बात करें तो भारतीय रेल अंग्रेजों की देन है व इसकी स्थापना 8 मई 1845 में अंग्रेजों द्वारा की गई थी। इसके पश्चात वर्ष 1853 में भारत में पहली बार रेल चलाई गई जो कि सर्वप्रथम मुंबई से थाने के बीच चलाई गई थी। यदि वर्तमान समय में भारत में रेलवे स्टेशन की बात करें तो यह लगभग 7500 से 8500 के करीब है। और भारतीय रेलवे का ट्रैक लगभग 1,21,407 km है।चलिए अब आपको बताते हैं कि भारत का सबसे बड़ा रेलवे स्टेशन (Bharat ka sabse bada railway station) हावड़ा रेलवे स्टेशन है। नीचे आपको हावड़ा रेलवे स्टेशन व अन्य प्रमुख रेलवे स्टेशन की और अधिक जानकारी दी गई है।

हावड़ा रेलवे स्टेशन: Howrah Railway Station

SealdBiggest Railway Station in India in Hindiah Railway Station
Photo: Howrah Railway Station (Source: Social Media)

कुल रेलवे ट्रैक – 26
कुल प्लेटफार्म – 23

इस रेलवे स्टेशन पर कुल 23 प्लेटफार्म व 26 रेलवे ट्रैक है।इसकी स्थापना सन् 1854 में हुई थी। यह भारत का सबसे बड़ा पुराना और साथ ही सबसे व्यस्त रेलवे स्टेशन है। देखा जाए तो स्टेशन पर हर रोज करीब 10 लाख लोग सफर करते हैं।

सियालदह रेलवे स्टेशन: Sealdah Railway Station

Biggest Railway Station in India in Hindi
Photo: Sealdah Railway Station (Source: Social Media)

कुल रेलवे ट्रैक – 28
कुल प्लेटफार्म – 21

इस रेलवे स्टेशन पर कुल 21 प्लेटफार्म व 28 रेलवे ट्रैक है। इस रेलवे स्टेशन की स्थापना 1862 में की गई थी। यह भारत के पश्चिम बंगाल राज्य में स्थित है व मुख्यत कोलकाता का हावड़ा नगर को काफी अच्छी सेवा देता है।

छत्रपति शिवाजी रेलवे स्टेशन: Chhatrpati Shivaji Terminus

Bharat ka sabse bada railway station kaun sa hai
Photo: Chhatrpati Shivaji Terminus (Source: Social Media)

कुल रेलवे ट्रैक – विभिन्न ट्रैक्स है
कुल प्लेटफार्म – 18

इस रेलवे स्टेशन पर कुल 18 प्लेटफार्म है। इस रेलवे स्टेशन की स्थापना सर्वप्रथम 18 सो 1887 में हुई थी जो की महारानी विक्टोरिया के नाम पर हुई थी लेकिन सन 1996 में छत्रपति शिवाजी के सम्मान में इस स्टेशन का नाम बदलकर छत्रपति शिवाजी टर्मिनल रखा गया। इस स्टेशन को यूनेस्को की वर्ल्ड हेरिटेज साइट में शामिल किया गया है जिस कारण यह काफी चर्चित रेलवे स्टेशन है।

चेन्नई रेलवे स्टेशन :Chennai Central Railway Station

Bharat ka sabse bada railway station kaun sa hai
Photo: Chennai Railway Station(Source: Social Media)

कुल रेलवे ट्रैक – 30
कुल प्लेटफार्म – 17

इस स्टेशन पर कुल 17 प्लेटफार्म व 30 रेलवे ट्रैक है। इस स्टेशन को वर्ष 1873 में बनाया गया था । इस रेलवे स्टेशन को हाल ही में नया रूप दिया गया है व इसमें चेन्नई के काफी दर्शनीय स्थलों का भी वर्णन किया गया है। पहले इस रेलवे स्टेशन का नाम मद्रास सेंट्रल रेलवे था जिसे बाद में बदल लिया गया।

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन: New Delhi Railway Station

Bharat ka sabse bada railway station kaun sa hai
Photo: New Delhi Railway Station (Source: Social Media)

कुल रेलवे ट्रैक – 18
कुल प्लेटफार्म – 16

इस रेलवे स्टेशन पर कुल 16 प्लेटफार्म व 18 रेलवे ट्रैक है। इस रेलवे स्टेशन की स्थापना 1926 में हुई थी। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह रेलवे स्टेशन कानपुर रेलवे स्टेशन के साथ मिलकर दुनिया का सबसे बड़ा इंटरलॉकिंग सिस्टम बनाता है।

भारत का सबसे बड़ा रेलवे स्टेशन कौन सा है: FAQ’s

प्रश्न: भारत का सबसे लंबा रेलवे प्लेटफॉर्म कहाँ है?
उत्तर: उत्तर प्रदेश में स्थित गोरखपुर जंक्शन भारत ही नही बल्कि पूरी दुनिया का सबसे लंबा रेलवे प्लेटफॉर्म  है।

प्रश्न: देश का पहला एसी (AC) रेलवे स्टेशन कौन सा है?
उत्तर: बैंगलोर में स्थित सर एम विश्वेश्वरय्या टर्मिनल देश का पहला एसी रेलवे स्टेशन  है।

प्रश्न: भारत में कितने रेलवे मंडल है?
उत्तर 73 

प्रश्न: भारत का सबसे छोटा जंक्शन कौन सा है?
उत्तर: ओडिशा राज्य में स्थित आईबी रेलवे स्टेशन भारत का सबसे छोटा जंक्शन  है।

अगर आपको जानकारी अच्छी लगी तो आप हमको गूगल न्यूज़ पर फॉलो कर हमारा मनोबल बढ़ाए। Google News link

यह भी पढ़े –Benefits of Pull-Ups & Push-Ups in Hindi, पुल अप्स और पुश अप्स करने के फायदे जानिए

यह भी पढ़े :भारत का राष्ट्रीय खेल क्या है? हॉकी नही है तो क्या है? National Sports of India in Hindi

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here