इस समय की सबसे बड़ी खबर कर्नाटक से आए रही है जहां एक एक शादी सिर्फ दूल्हे के घरवालों ने दुल्हन है। साड़ी पसंद ना आने के कारण रिश्ता है तोड़ दिया आगे पढ़िए क्या है असल मामला।
जैसा कि हम सभी जानते है को जोड़ियां ऊपर से ही बन कर आती है लेकिन अभी कभी आपने देखा होगा कोई कोई रिश्ते छोटी छोटी बातो के कारण टूट जाते है इतनी सी बात को इतना बड़ा बना दिया जाता है ये घटना कर्नाटक की है जहां दोनो लड़का और लड़की दोनों एक दूसरे के साथ एक साल से रिलेशन में थे और दोनो एक दूसरे से प्यार करते थे जिसके चलते दोनो ने एक दूसरे से शादी करने के फैसला लिया दोनो के इस फैसले से दोनो के घरवाले भी राजी हो गए थे वहीं बताया जा रहा है कि जब शादी की रस्म निभाई जा रहीं थीं तोह लड़के की माता और पिता को लड़की की शादी पसंद नहीं अाई और लड़के के माता पिता ने संगीता अपनी होने वाल्ट बहु से ये बात कह दी और ये कहते ही दोनो पक्षों में कहा सुनी सुरु हो गई और ये मामला इतना हद तक बाद गया कि शादी तोड़ने तक का निर्णय ले लिया गया।वहीं अब लड़की वालो ने लड़के वालो पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज करके कैसे कर दिया अब दूल्हे की तलाश जारी है।यह भी पढ़े:Garhwal Rifles: देश सेवा की कसम खाकर 191 जवान भारतीय सेना में हुए शामिल…
हमारी पत्रकारिता को समर्थन करे ,संकटकाल में तो और भी अधिक
हम अपनी पत्रकारिता को तभी जारी रख सकते है जब आप हमारी रिपोर्टिंग ,लेखन,और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करेंगे…
अभी Star पर क्लिक करके सब्सक्राइब करें








