कक्षा 9वी की लड़की और 10वी के लड़के ऐसी प्रेम कहानी अपने आजतक नहीं सुनी होगी,पुलिस भी हस पड़ती है..

ताजा मामला उत्तराखंड के बागेश्वर से है।जहां 10 वी में पड़ने वाले लड़के को अपनी ही स्कूल की 9 वी में पड़ने वाली लड़की से प्रेम होता है

0
In Bageshwar, 9th class girl and 10th class boy get married and run away from home.
Image:Pixabay

कहते है प्यार में सब जायज़ होता है।और जब प्यार होता है तोह इंसान इसके लिए कुछ भी कर सकता है।वही ये खबर उत्तराखंड के बागेश्वर से है।जहा दो नाबालिक युवक और युवती को आपस में एक दूसरे से प्यार होता है और दोनो निर्णय लेते है कि दोनो पति पत्नी बनकर भाग जाते है।और इतना ही नहीं साथ ने एक कक्षा-4 में पड़ने वाले लड़के को बातो में बहला फुसलाकर उसको अपना बेटा बनाकर अपने साथ भगा लेजाते है।

इसको भी पड़े:YouTube पर वीडियो देखकर ATM को उखाड़ने गए थे दो युवक,पुलिस ने रंगे हाथो दबोचा..

ताजा मामला उत्तराखंड के बागेश्वर से है।जहां 10 वी में पड़ने वाले लड़के को अपनी ही स्कूल की 9 वी में पड़ने वाली लड़की से प्रेम होता है।और दोनो प्रेम मे इतने पागल हो जाते है और दोनो घर छोड़ कर भागने का में बनाते है। और फर्जी पति पत्नी बनकर भाग जाते है और साथ में एक कक्षा 4 में पड़ने वाले बचे को भी अपना बेटा बनाकर भगा लेजाते है।दोनो नाबालिक छोटे बच्चे को लेकर रविवार को हल्द्वानी पहुंचे जिसके बाद दोनो प्रेमियों को कुछ भी समझ नहीं आया कि इसके बाद आगे क्या और घबरा गए की अब आगे कहा जाए और क्या करे तभी इन तीनों पर पुलिस की नजर। पड़ती है और पुलिस को इन तीनों पर शक हो जाता है।जिसके बाद पुलिस इनसे पूछताछ करतीं है जिसके बाद पुलिस को पूरी खबर का पता चलता है तब पुलिस तीनों को थाने में ले आती है।और पुलिस से पूछताछ में बच्चों ने बागेश्वर के रहने वाले बताया जिसके बाद पुलिस ने भगेश्वर के थाने में संपर्क किया जहा इनके गुमशुदगी की एफआईआर दर्ज थी ओर वहां पुलिस इन तीनों बच्चों को ढूंढ रही थी जिसके बाद बच्चो के परिजन आए और उनको अपने साथ लेकर चले गए

आपका पसंदीदा न्यूज़ पोर्टल अब गूगल न्यूज़ पर भी फॉलो करने के लिए क्लिक करें…. Dainik circle news par

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here