अगर उत्तराखंड घूमने का विचार हो तो एक बार यहां भी जरूर आए बहुत ही खूबसूरत हैं गढ़वाल का ये शहर

0
Srinagar garhwal best destination place in uttrakhand

दोस्तों आप लोगों ने आज तक भारत का ताज कहें जाने वाले वाले जम्मू स्तिथ श्रीनगर के बारे में खूब सुना होगा। अगर आपने जम्मू-श्रीनगर की सुंदरता और खूबसूरत वादियों के दर्शन वास्तव में नहीं किये होंगे तो अन्य लोगों के मुख या किसी वीडियो के माध्यम से कभी न कभी यहां की खूबसूरती का लुत्फ जरूर उठाया होगा। और एक न एक बार यहां आने की प्लानिंग करने के विषय में जरूर सोचा होगा। लेकिन मित्रों क्या आप जानते हैं ! कि जम्मू स्तिथ श्रीनगर के अलावा भी भारत में एक और श्रीनगर है। जिसका नाम है श्री नगर गढ़वाल। और आज हम जम्मू श्रीनगर की बात न करते हुए आपको इसी श्रीनगर के बारे में अवगत करवाएँगे। क्योंकि जम्मू-श्रीनगर की खूबसूरती से तो आप भली भांति परिचित होंगे। लेकिन उत्तराखंड के श्री नगर से नहीं। जो अपने बेमिशाल इतिहास,सुंदरता और हसीन वादियों के कारण कुछ मामलों में जम्मू कश्मीर के श्री नगर से भी दो चार कदम आगे है।

श्रीनगर :- आपको बता दें कि उत्तराखंड में स्तिथ यह श्री नगर गढ़वाल पौड़ी जनपद(pauri garhwal district) के अंतर्गत आता है। जो उन पहाड़ी शहरों में गिना जाता है जिनकों बहुत साल पहले अंग्रेजों द्वारा विकसित किया गया था। दोस्तों अलकनन्दा नदी के तट पर बसा यह शहर काफी खूबसूरत है और धीरे धीरे विकसित होता जा रहा है। बता दें कि यहां रेलवे प्रोजेक्ट का कार्य चरम पर है और आने वाले एक दो सालों श्री नगर गढ़वाल में आपको ट्रैन दौड़ती हुई नजर आएगी। जी हां दोस्तों चार धाम रेलवे प्रोजेक्ट के अंतर्गत आने वाले क्षेत्रों में श्री नगर गढ़वाल शामिल है क्योंकि श्री नगर गढ़वाल ही ऐसा जरिया है जहां से चार धाम यात्रा के लिये आसानी से पहुंचा जा सकता है।

यह भी पड़े:पिथौरागढ़ में फेल होने पर 12वी के छात्र ने लगाई फांसी,वहीं 10वी की छात्रा ने पिया जहर…

जानिये क्यों खास है श्री नगर:
यूँ तो श्री नगर गढ़वाल ने कई आपदाओं का सामना किया लेकिन कभी भी अपना अस्तित्व नहीं खोया। आज श्रीनगर गढ़वाल उत्तराखंड के उन शहरों में गिना जाता है जो धीरे धीरे विकसित हो रहे हैं। और आने वाले समय में श्रीनगर गढ़वाल अपनी एक अलग पहचान बनाने में कामयाब होगा दोस्तों ज्यादा जानकारी के लिये हमारी यह वीडियो देखें जिसमें हमने श्री नगर गढ़वाल के इतिहास से लेकर श्री नगर गढ़वाल के बर्तमान और श्री नगर गढ़वाल के फेमस टूरिस्ट प्लेसेस से अमेजिंग फैक्ट्स तक जानकारी दी है। तो मित्रों आप यह वीडियो ज़रूर देखें।

श्रीनगर में घूमने के स्थान:
श्री नगर में आप धारी देवी मंदिर, केशवराय मठ, चौरास, मलेथा, श्रीनगर डैम, गढ़वाल यूनिवर्सिटी, किलकिलेश्वर शिव मंदिर, श्री कमलेश्वर महादेव मंदिर घूमने आ सकते हैं। ज्यादा जानकारी के लिए हमारे youtube चैनल को सब्सक्राइब करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here