दिल्ली. बहुत से लोगों का सपना अपना बिजनेस करना है। बहुत से लोग कम पैसा लगाकर बड़े मुनाफे के साथ अपने कारोबार की शुरुआत करना चाहते है। आज हम आपको ऐसा ही बिजनेस आइडिया देने जा रहे है, जिससे कम पैसों में अच्छी धनराशि कमाई जा सकती है। यह बिजनेस है मोती की खेती का यानि Pearl farming। बहुत से लोगों का इस बिजनेस पर फोकस बना हुआ है।और बहुत लोग इसी बिजनेस को कर आसमान की ऊंचाई को छू चुके है।इस कारोबार की एक खास बात यह भी है कि सरकार इस बिजनेस में 50 फीसदी तक सब्सिडी देती है।
मोती की खेती के बारे में जाने
मोती की खेती करने के लिए हम मुख्य रूप से तीन चीजों की आवश्यकता पड़ती है,वह है तालाब,सीप और ट्रेनिंग। तालाब तो आसानी से खुद का पैसा लगाकर या सरकार की 50% की सब्सिडी से तैयार किया जा सकता है।लेकिन सीप देश के अलग अलग राज्यों में मिलते है,ऐसा भी माना गया है किबिहार के दरभंगा और दक्षिण भारत के सीप की क्वालिटी सबसे बेहतर होती है।बात ट्रेनिंग की करें तो देश के कई राज्यों में इसके कई संस्थान मौजूद हैं।
मोती की खेती करने के लिए सबसे पहले सीप लेकर उन्हे एक जाल में बांधा जाता है।इसके बाद उन्हे 10 से 15 दिनों के लिए तालाब में डाल दिया जाता है, इस बीच वह अपना वातावरण बना लेते है। 10-15 दिनों बाद सीप को बाहर निकालकर उसकी सर्जरी की जाती है। सर्जरी में सीप के अंदर एक सांचे को डाला जाता है, जिसपर सीप कोटिंग कर लेयर तैयार करते है और आखिर में वह मोती बनता है। एक सीप में दो मोती निकलते है।खर्च की बात करे तो एक सीप को तैयार करने अप मुश्किल से 25- 35 रुपए का खर्च आता है। वहीं एक मोती की शुरुआती कीमत 120 हैं।
क्वालिटी के हिसाब से कीमत में भी फर्क आ जाता है।अच्छी क्वालिटी के मोती की कीमत 200 से ज्यादा रुपए की होती है । यानि अगर यह कारोबार अगर कोई बड़े पैमाने पर करेगा तो उसे मुनाफा ही होगा।इससे कम पैसों में बड़ा मुनाफा किया जा सकता है। उधारण के लिए अगर किसी ने एक एकड़ की जमीन में मोती की खेती की।तो उसका ज्यादा से ज्यादा खर्च 10 से 15 लाख के बीच आयेगा। वहीं मोती तैयार होने के बाद उसकी कमाई लगभग 30 से 40 लाख तक तो आसानी से हो सकती है।यह कारोबार बहुत अच्छे से काम करता है।
ALSO READ THIS:खुशखबरी: 8वी, 10वो पास युवाओं के लिए भारतीय सेना में निकली भर्ती, जल्दी करे आवेदन..