- महाराष्ट्र में कोरोना से पीड़ित होने वाले पुलिसकर्मियों की संख्या में लगातार इजाफा
- अब तक पूरे महाराष्ट्र में 227 पुलिसकर्मी संक्रिमित जबकि केवल पिछले पांच दिनों में ही 115 संक्रमित
- मुम्बई पुलिस ने 55 वर्ष से अधिक की आयु वाले सभी कॉन्स्टेबल को घर पर ही रहने के आदेश दिए
पूरी दुनिया कोरोना वायरस से बचाव के लिए सोशल डिस्टेंसिंग और लॉकडाउन का सहारा ले रही है लेकिन हमारे बीच कुछ लोग ऐसे भी हैं जो चाहकर भी ऐसा नहीं कर सकते और वो है देश के डॉक्टर्स, नर्स, सफाईकर्मी और पुलिस क्योंकि किसी के लिए मरीजों का इलाज करने के लिए अस्पताल जाना जरूरी है तो किसी के लिए लोगो से लॉकडाउन का पालन करवाना सबसे बड़ा फर्ज़ है, इसी बीच लॉकडाउन के दौरान दिन रात ड्यूटी कर रहे महाराष्ट्र में कोरोना से पीड़ित होने वाले पुलिसकर्मियों की संख्या बढ़ती जा रही है, महाराष्ट्र पुलिस के आंकड़ो के मुताबिक अब तक 227 पुलिसकर्मी कोरोना की चपेट में आ चुके हैं जबकि 3 पुलिसकर्मियों की मौत भी हो चुकी है।
आपको बता दे पिछले 5 दिनों से यह आंकड़ा बहुत तेजी से बढ़ रहा है इसलिए सरकार और पुलिसकर्मियों की चिंता बढ़ गयी है, महाराष्ट्र में अब तक कोरोना पॉजिटिव होने वाले पुलिसकर्मियों में 30 ऑफिसर भी शामिल है और चौंकाने वाली बात यह है कि पिछले 5 दिनों में 115 पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं जिसके चलते मुम्बई के डीसीपी ने एक इंटरव्यू में कहा कि मुम्बई पुलिस ने 55 साल से अधिक उम्र के सभी कॉन्स्टेबल को घर पर रहने के आदेश दे दिए हैं और कोई 52 वर्ष से अधिक का पुलिसकर्मी यदि बीपी, डायबिटीज आदि जैसी समस्याओं से जूँझ रह हो तो उन्हें भी घर पर रहने के निर्देश दिए गए हैं।