महाराष्ट्र के वसई शहर से मां की डांट से नाराज होकर 12 वर्षीय बेटे द्वारा खुदकुशी का मामला सामने आ रहा है। घटना शहर के समर्थ रामदास नगर की है। दरअसल सोमवार की शाम मां ने अपने 12 वर्षीय बेटे को पढ़ाई करने के लिए डांट दिया। मां की डांट से बच्चे ने गुस्से में खुदकुशी करने का कदम उठा लिया। जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले की जांच जारी है।
मृतक बच्चे का नाम शुभम मंडल है। छठी कक्षा में पढ़ने वाला शुभम अपने माता पिता के साथ समर्थ रामदास नगर में स्थित ईस्टव्हिव अपार्टमेंट में रहता था। वह अपने माता पिता का इकलौता बेटा था। सोमवार को उसकी मां ने उसे पढ़ाई के लिए डांटा तो नाराज होकर शुभम अपने बेडरूम में गया। कमरे के पंखे में गमछे से लटककर शुभम ने अपनी जान दे दी।
बता दें, वसई शहर में बच्चों द्वारा खुदकुशी करने के मामले काफी आ रहे हैं। मामूली सी बातों पर नाराज होकर बच्चे इतना बड़ा कदम उठा लेते हैं। माता पिता को भी बच्चों के व्यवहार में आए बदलावों पर नजर रखनी चाहिए। अगर बच्चे के व्यवहार में काफी लंबे समय तक परिवर्तन देखने को मिले तो तुरंत बच्चों से इस विषय में बातचीत करनी चाहिए।