मुम्बई के थाने में एक चार मंजिला इमारत पर पड़ी अचानक पड़ी दरार, समय रहते वहां रह रहे 11 परिवारों को बाहर निकाला

0
A building in mumbai thane develop cracks and RDMC evacuated 11 families

क्षेत्रीय आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ (RDMC) के अधिकारियों ने गुरुवार रात 11 परिवारों को मुम्बई के थाने इलाके में एक चार मंजिला इमारत से बाहर निकाला। यह 11 परिवार इस इमारत में रह रहे थे। दरअसल मुम्बई में आजकल मॉनसून का सीजन है और इसी के चलते वहाँ दिन प्रतिदिन भारी बारिश भी देखने को मिल रही है। इसी बीच गुरुवार को थाने इलाके में एक चार मंजिला इमारत में काफी दरारें पड़ गयी। इमारत के कभी भी गिरने की संभावना थी। इसलिए RDMC के अधिकारियों ने इमारत में रह रहे सभी 11 परिवारों को इमारत से तुरंत बाहर निकलवाया। फिलहाल इन सभी परिवार वालों को मानसून की बारिश के बीच ठाणे महानगर पालिका (TMC) द्वारा चलाये गये स्कूल में स्थानांतरित कर दिया गया है।

अधिकारियों ने कहा कि इमारत का नाम साई आनंद अपार्टमेंट है। यह 20 साल पुरानी एक इमारत है जो ठाणे के खोपट में स्थित है। अधिकारियों ने उस पूरी इमारत को सील कर दिया है। आपको बता दें, उस इमारत में नौ कमरे और तीन दुकानें हैं। RDMC थाने के चीफ संतोष कदम का कहना है कि “सालुंके और भोईर चॉल से सटे इस इमारत में गुरुवार रात बड़े पैमाने पर दरारें विकसित हुईं। सभी निवासियों को इमारत से निकाला जा चुका है। अब इमारत को भी सील कर दिया गया है।” यह भी पढ़े: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने लद्दाख में जवानों को खिलाई मिठाई, कहा भारत की कोई एक इंच जमीन भी नहीं ले सकता

खबर मिलते ही तुरंत राबोडी पुलिस स्टेशन और ठाणे फायर ब्रिगेड के कुछ कर्मचारी जल्द से जल्द मकान खाली कराने के लिए लोकेशन पर पहुंचे। आपको बता दें, इस दौरान इमारत से निकाले गए सभी निवासियों को TMC अधिकारियों ने नागरिक निकाय संचालित स्कूल (Civic body run school) में अस्थायी समय के लिए रहने की व्यवस्था प्रदान करवाई है। अगर आपको यह पोस्ट पसंद आई है तो कृप्या हमें नीचे दिए गए लिंक के जरिये गूगल ऐप पर भी फॉलो करें…. Dainik circle news par

online maths coaching

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here