आजादी के बाद से इस गांव में थी पानी की किल्लत, दंपत्ति ने 22 दिन में खोद दिया 20 फीट कुआं….

0
A family in washim district of Maharashtra dug a well in 22 days due to water scarcity

बिहार के दशरथ मांझी को आज कौन नहीं जानता। उन्होंने 25 फीट ऊंचे पहाड़ को तोड़कर एक सड़क बनाई थी। महाराष्ट्र के एक गांव से भी ऐसा ही एक मामला सामने आ रहा है। राज्य के वाशिम जिले के जामखेड़ा गांव में आजादी के बाद से ही पानी की किल्लत है। इस बीच गांव के एक दंपत्ति ने मिलकर 22 दिनों में 20 फीट गहरा कुआं खोद डाला।

गांव के एक निवासी रामदास पफोले ने अपनी पत्नी के साथ मिलकर एक गहरा कुआं खोदने की ठानी। रामदास ने बताया कि उसके परिवार के सदस्यों और गांव के लोगों को पानी के लिए कई किलोमीटर दूर जाना पड़ता था। लेकिन अब कुआं बन जाने से पूरे गांव वालो की पानी की समस्या दूर हो गई है।

रामदास ने कहा कि लॉकडाउन लगने के बाद उनके मन में विचार आया कि समय क्यों बर्बाद किया जाए। इस समय का प्रयोग पानी की समस्या को दूर करने के लिए किया जाए। इस विषय पर उन्होंने अपनी पत्नी और परिवार से चर्चा की। परिवार के सभी लोग तैयार हो गए और उन्होंने 22 दिनों में 20 फीट कुआं खोद डाला।

READ ALSO: युवक ने ड्रीम-11 में सेना के जवान को ऐसे लगाया 76 हजार रुपए का चूना, आप भी रहे सावधान..

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here