- मुम्बई के डीसीपी को हुआ कोरोना जिसके चलते उनसे जुड़े 15 लोगों को किया गया क्वारंटाइन
- इससे पहले भी कल एक पुलिस स्टेशन में 12 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे जिनमे 6 इंस्पेक्टर और 6 कांस्टेबल शामिल
- मुम्बई में अब तक 9310 कोरोना मरीज जबकि 361 लोगों की हो चुकी है मौत
पूरे महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के मरीज लगातार बढ़ते जा रहे हैं, तो वहीं जितने भी कोरोना वारियर्स है खासकर मुम्बई शहर के तो वो सब 24 घंटे सड़कों पर रहकर अपनी ड्यूटी कर रहे हैं ताकि लोग लॉकडाउन का सही तरीके से पालन कर सके और अब पहली बार ऐसा हुआ है कि कोई आईपीएस अधिकारी भी कोरोना वायरस से संक्रमित हुआ है, बताया जा रहा है कि यह आईपीएस अधिकारी मुम्बई के डीसीपी है और इनका दफ्तर कन्टेनमेंट जोन वाले इलाके में आता है और वहीं पर वे ड्यूटी कर रहे थे।
जब डीसीपी की तबीयत में थोड़ी बिगड़ने लगी तब उन्होंने अपना कोरोना टेस्ट करवाया जिसमें उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आयी और उन्हें इलाज के लिए सरकारी अस्पताल भेजा गया, इसके बाद उनके दफ्तर में काम करने वाले 15 लोगों को भी क्वारंटाइन कर लिया गया, आपको बता दे कि पूरे महराष्ट्र में कोरोना वायरस से संक्रमित पुलिस कर्मियों की संख्या में लगातार मामले बढ़ते जा रहे है और अब तक महाराष्ट्र में कुल 390 पुलिस कर्मी कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं, केवल कल ही मुम्बई के जेजे मार्ग पुलिस स्टेशन में 12 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे जिनमे 6 इंसेक्टर और 6 कांस्टेबल थे, बताया जा रहा है कि ये सभी पुलिसकर्मी बीच सड़कों पर लगातार ड्यूटी कर रहे थे तो वहीं केवल मुम्बई में ही 150 से ज्यादा कोरोना पॉजिटिव पुलिसकर्मी अब तक सामने आ चुके हैं और इसी के साथ केवल मुम्बई में ही कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या 9310 पहुंच चुकी है जबकि 361 लोग कोरोना से अपनी जान गवाँ चुके है।