मुंबई के मानखुर्दो में साठे नगर में पति पत्नी के बीच हुई लड़ाई का शिकार बच्चों बन गए। पत्नी से लड़ाई के बाद शक्श ने अपने बच्चों की आइसक्रीम में चूहे मारने वाली दवाई मिला दी जिसके कारण 6 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई। अन्य दो बच्चे सियोन अस्पताल में जिंदगी और मौत से लड़ रहे हैं।
घटना 25 जून को घटी थी लेकिन जब मंगलवार को बच्चे की मौत हो गई तब मामला सामने आया। मृतक बच्चे का नाम आलीशान था। 25 जून से ही आरोपी पिता अली नौशाद अंसारी फरार है। दरअसल उस दिन पैसों को लेकर अली नौशाद अंसारी और उसकी पत्नी नाजिया बेगम के बीच लड़ाई हो गई। इसके बाद गुस्से में नाजिया बेगम अपनी बहन के घर चली गई। पति भी गुस्से में बच्चों को आइस क्रीम खिलाने ले गया लेकिन उसने बच्चों की आइसक्रीम में चूहे मारने वाली दवाई मिला दी।
जब बच्चे घर आए तो उनके पेट में दर्द होना शुरू हो गया। खबर सुनकर मां नाजिया बेगम भी वहां आ पहुंची। उसने बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया। डॉक्टरों ने जब बच्चों की मां से पूछा तो उसने झूठ कहा कि बच्चों ने गलती से चूहे मारने वाली दवाई खा ली। लेकिन जब 6 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई तब उसने सब कुछ सच बताया। पुलिस ने बयान दर्ज कर आरोपी पति की तलाश शुरू कर दी है।
READ ALSO: एक ही गांव में शादी करने पर लड़के को उतारा मौत के घाट, हाईकोर्ट से सुरक्षा की गुहार लगा चुका था कपल…