- पालघर हत्या के मामले में बड़ी कार्यवाही
- पूरे गड़-चींचले इलाके में सीआरपीएफ की टेनाती,पूरा इलाका सील
पालघर में हुए साधुओं की निर्मम हत्या पर तंज कस गए हे वहीं सरकार ने भी इस मामले में जोर दे दिया है वहीं अब आपको बता दे मुंबई से सटे पालघर के गांव गढ़- चिंचले के पूरे इलाके में सीआरपीएफ कि तेनाती कर दी गई है आपको बता दे आज से एक हफ्ते पहले यह पर लोगो ने 2 साधुओं की मार मार कर हत्या कर दी थी वहीं अब इलाके ये हालातो को देखते हुए यह पर सरकार ने सीआरपीएफ जवानों की तैनाती कर दी है
आपको बता दे पूरे इलाके को सील कर दिया है कोई भी बाहर का आदमी गांव में प्रवेश नहीं कर सकता ओर ना ही गांव का आदमी बाहर जा सकता पूरे इलाके में कंब्लिंग ऑपरेशन जारी है वहीं 50 लोगों से अब तक पूछताछ कर चुके हे एक सूचना के अनुसार साधुओं कि हत्या के बाद गांव के आधे से ज्यादा लोग गांव छोड़ कर चले गए हे महाराष्ट्र के पाल घर में जिस गांव गड़चिंचले गांव में इन साधुओं की माब लिंचिंग की गई वहीं की सरपंच ने ज़ी न्यूज को आखो देखी घटना बताई गांव की सरपंच चित्रा चौधरी ने उस रात की घटना के बारे में ज़ी न्यूज़ को सारी बाते बताई चित्रा चौधरी का कहना ने कि 16 अप्रैल की रात को साढ़े 8 बजे चेकपोस्ट पर एक गाड़ी रोकी गई है आपको बता दे पालघर में 3 साधुओं की हत्या के मामले में पुलिस ने 101 लोगों को गिरफ्तार किया था जिसमें की एक भी मुस्लिम नहीं था