Mumbai Rains: एक बार फिर डूबी भारी बारिश से मुंबई, सड़के बन गई दरिया, सभी लोकल ट्रेनें कैंसल…

दोस्तों खबर मायानगरी मुम्बई की जहां बीते मंगलवार की रात को झमाझम बारिश हुई बारिश ने जन जीवन की दैनिक कार्यों को अच्छी तरह से प्रभावित किया

0
Mumbai drowns once again due to heavy rains all local trains canceled
फोटो : ANI

आपका पसंदीदा न्यूज़ पोर्टल अब गूगल न्यूज़ पर भी फॉलो करने के लिए क्लिक करें…. Dainik circle news par

दोस्तों खबर मायानगरी मुम्बई की जहां बीते मंगलवार की रात को झमाझम बारिश हुई बारिश ने जन जीवन की दैनिक कार्यों को अच्छी तरह से प्रभावित किया मुंबई में सड़कों रास्तों पर पानी घुटनों से ऊपर तक आने की परिस्थियां बन गयी जी हां दोस्तों एक ओर जहां सड़कें दरिया बन गयी वहीं दूसरी ओर रेलवे ट्रैकों पर भी पानी भर गया हुआ ये की कई यात्री रेलवे स्टेशन्स में ही फंस गए। बता दें यह सियोंन रेलवे स्टेशन की है और इसके अलावा गोरे गांव में भी अच्छा खासा पानी भराव होता दिखाई दिया।

यह भी पड़े: बॉलीवुड में ड्रग्स जांच से खुश रवीना टंडन, ड्रग्स लेने वालो के बारे में कहीं जीई सब बाते

दोस्तों बता दें ये कोई आम बारिश नहीं थी इसका अंदाज़ा आप यहां से लगा सकते हैं कि भारतीय मौसम विभाग का कहना है कि मुम्बई में लगभग 23-24मिमी वर्षा आंकी गयी जो सामान्य वर्षा से 129% ज्यादा थी अब शायद आप अन्दाजा लगा सकते हैं। इतना ही नहीं मौसम विभाग के कहना है कि आने वाले एक दिनों में मायानगरी में बादल छाए रहेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here