- राधिका नामक एक नर्स का घर लौटने पर हुआ जोरदार स्वागत
- देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 3561 नए मामले और 89 मौतें हुई
- मौतों का आंकड़ा 1783 हुआ जबकि संक्रिमितों की संख्या बढ़कर 52,952 हुई
महाराष्ट्र में कुछ लोगों ने नर्स का जोरदार तरीके से स्वागत कर एक बेहतरीन मिसाल पेश की है, नागपुर की एक नर्स राधिका इस समय इंदिरा गांधी सरकारी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में कोविड-19 वार्ड में तैनात है, जब वो कोरोना मरीजों का इलाज कर एक महीने बाद अपने घर वापस लौटी तो पड़ोसियों ने उनके ऊपर फूलों की बारिश कर उनका स्वागत किया, सभी पड़ोसियो द्वारा राधिका पर फूलों की बारिश और तालियां बजाते देख वो भावुक हो गयी, राधिका के पड़ोसियों ने जिस तरह से उन्हें सम्मान दिया है उससे राधिका जैसे कई और कोरोना योद्धाओं का मनोबल भी बढ़ेगा।
इस समय कोरोना वायरस के संकट से पूरी दुनिया जूँझ रही है और फ्रंट लाइन पर खड़े होकर डॉक्टर, नर्स और मेडिकल स्टाफ इस जानलेवा वायरस से जंग लड़ रहे हैं और अगर हम बात करें इन सभी कोरोना योद्धाओं की तो कोरोना वायरस से असल में जंग तो यही लोग लड़ रहे हैं क्योंकि हम तो सिर्फ लॉकडाउन के चलते अपने घरों में ही है लेकिन ये लोग अपनी जान की परवाह किये बिना कोरोना मरीजों का इलाज करके उनकी जान बचा रहे हैं। वहीं पिछले 24 घंटों में कोरोना के 3561 नए मामले सामने आने के बाद अब देश में कोरोना संक्रिमितों की संख्या 52,952 हो गयी है जबकि कुल मृतकों की संख्या 1783 हुई जिनमे से 89 लोगों की मौत तो केवल पिछले 24 घंटों में ही हुई।