शर्मनाक: Electronic गैजेट से भरा ट्रक पलटा तो ग्रामीणों और राहगीरों ने लूट लिया 70 लाख का सामान…

0
truck full of electronic gadgets overturned villagers and passersby robbed goods costing 70 lakhs

महाराष्ट्र के उस्मानाबाद से ग्रामीणों द्वारा एक चोरी की घटना सामने आ रही है। यहां मंगलवार सुबह 3 बजे एक ट्रक के पलट जाने से उसमें पड़ा 70 लाख रुपयों का समान आसपास के लोग उठा ले गए। ट्रक में टीवी मोबाइल आदि जैसे कई इलेक्ट्रॉनिक आइटम थे। लेकिन इसके पलट जाने से राहगीरों और ग्रामीणों ने ट्रक में लदा करीब 70 लाख रुपयों का समान लूट लिया।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि चोरी किया हुआ समान वापस लेने के लिए पुलिस को दल बनाकर आसपास के इलाकों में एक अभियान भी चलाना पड़ा। घटना सोलापुर-औरंगाबाद राजमार्ग पर सुबह 3 बजे के आसपास हुई। ट्रक में फोन, कंप्यूटर और एलईडी आदि जैसे महंगे आइटम थे। ट्रक पलटने से उसमें पड़ा सारा सामान बिखर गया। ग्रामीणों और राहगीरों ने ना सिर्फ समान लूटा बल्कि कंटेनर का दरवाजा भी काट डाला।

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि उनकी अपील पर कुछ ग्रामीणों ने सामान लौटा दिया है। हालांकि अभी भी कई लोगों ने सामान वापस नहीं लौटाया है। इसके लिए आसपास के क्षेत्रों में पुलिस ने घेराबंदी शुरू कर दी और लोगों से सामान वापस करने को कहा है। पुलिस अधिकारी ने यह भी कहा कि कम से कम 70 लाख रुपए का समान लूटा गया है। इनमें से अभी केवल 40 प्रतिशत समान ही बरामद हो पाया है।

READ ALSO: उत्तराखंड: एक दिन की नवजात बच्ची को कलयुगी मां ने गदेरे में फेका, मामला दर्ज..

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here