मुंबई के भांडुप इलाके में खुदकुशी का एक मामला सामने आया है। यहां एक 21 वर्षीय नवविवाहिता कोमल तिवारी ने खुदकुशी कर ली। हालांकि मृतक कोमल के पति जीतू अग्रवाल को मुंबई पुलिस ने आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले में गिरफ्तार कर लिया है। बता दें, आरोपी जीतू एक मशहूर यूट्यूबर है।
मृतक कोमल तिवारी ने परिवार के खिलाफ जाकर 4 मार्च 2021 को अपने बॉयफ्रेंड जीतू अग्रवाल से शादी की थी। उसकी मौत के बाद कोमल के परिजनों ने ससुराल वालों पर आरोप लगाया कि उन्होंने कोमल को प्रताड़ित किया। फिर ससुराल वालों ने खाने पीने की चीज़ में जहर मिलाकर कोमल की हत्या कर डाली। उन्हें यह भी शक है कि ससुराल वालों ने उसपर इतना तबाव डाला होगा कि वह जहर खाकर आत्महत्या करने पर मजबूर हो गई होगी। पुलिस ने पति जीतू के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।
कोमल की बहन प्रिया तिवारी ने कहा कि बीते दो महीनों में कोमल के ससुराल वालों ने उसपर काफी जुल्म किए। कई बार उन्होंने कोमल का हाथ भी जला दिया था। लेकिन कोमल ने पुलिस से शिकायत इसलिए नहीं की क्यूंकि उसने घरवालों के खिलाफ जाकर यह शादी की थी। परिजनों ने कहा कि पति जीतू अग्रवाल और सास उनकी बेटी कोमल की हत्या के आरोपी है। पुलिस ने धारा 304, 306 के तहत यूट्यूबर जीतू अग्रवाल के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। बता दे, आरोपी जीतू अग्रवाल एक फेमस यूट्यूबर है। उनके यूट्यूब में 2.5 लाख से ज्यादा सब्सक्राइबर है।
READ ALSO: रेलवे अस्पताल के इस डॉक्टर की शर्मनाक हरकत, महिला नर्स को अश्लील वीडियो दिखाकर करता था छेड़छाड़….