चांदनी चौक के दो ज्वैलर्स ने बुधवार को अपनी ही दुकान में लटक कर की आत्महत्या। पुलिस अब साहूकारों को पूछताछ के लिए बुला सकती है। इन साहूकारों से दोनों ज्वैलर्स ने लोन लिया था। बताया जा रहा है कि दोनों ज्वैलर्स भाई थे जिनकी उम्र 47 और 42 वर्ष थी। दोनों भाइयों ने सुसाइड नोट पर अपनी फाइनेंसियल कंडीशन को जिम्मेदार ठहराया हालांकि उन्होंने किसी का भी नाम नहीं लिया।
यह भी पढ़े: बिहार के अररिया जिले में 200 फ़ीट लम्बा पुल ढह गया, हादसे में 7 लोग भी नदी में जा गिरे
उनके परिवार और कर्मचारियों ने बताया कि लोन चुकाने के लिए एक स्थानीय व्यापारी और उसके साथी दोनों भाइयों को धमकी देते थे। उन्होंने 60 लाख का लोन ले रखा था और चुका नहीं पा रहे थे। पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि “हम उन साहूकारों की तलाश कर रहे हैं जिन्होंने इन दोनों भाइयों को लोन दिया था। आत्महत्या का कारण जानने के लिए साहूकारों से पूछताछ की जाएगी।” ज्वैलरी शॉप के एक कर्मचारी ने बताया कि साहूकार उनकी दुकान पर आते थे और दोनों भाइयों को परेशान करते थे।
कृप्या हमें नीचे दिए गए लिंक के जरिये गूगल ऐप पर भी फॉलो करे…. Dainik circle news par