खेल खेल में कई बड़े हादसे हो जाते है।ऐसा ही हादसा बीकनेर के नापासर में हुआ है।यह खेल के दौरान एक ऐसा हादसा हुआ जिससे बच्चो की मृत्यु हो गई।बीकनेर के नापासर में पीछे रखी अनाज की इसी टंकी (कोठरी) में पांचों बच्चे छिप गए थे। इसी दौरान ढक्कन गिर गया। दम घुटने से सभी की मौत हो गई।
जानकारी के मुताबिक नापासर के हिम्मतासर गांव का किसान भीयाराम और उसके परिवार के सदस्य खेत में गए थे।उनके सभी बच्चे घर पर ही थे।परिवार में चार बच्चे थे।उन सभी के साथ उनके ही खेलने एक लड़की आई हुई थी जो उनके पड़ोसी की ही भांजी थी।वे सभी बच्चे 8 साल से कम उम्र के थे। भीयाराम की तीन बेटियां पूनम (8 साल),रविना (7 साल),राधा (5 साल) की थी साथ ही एक बेटा जिसका नाम सेवाराम (4 साल) था।वे सभी लोग आपस में लुका छिपी का खेल खेल रहे थे,खेल के दौरान सभी बच्चे घर में अनाज की टंकी के छिपे।लेकिन उस टंकी का ढक्कन अचानक ही बंद हो गया और वे सभी बच्चे वहां फस गए।
टंकी की गहराई करीब 5 फीट और चौड़ाई करीब 3 फीट थी इसलिए इतनी भारी टंकी बच्चे नहीं खोल पाए।उस समय घर पर कोई बड़ा भी मौजूद नहीं था।वहां उन मासूम बच्चों का दम घुट गया जिसके कारण उन सभी की मृत्यु हो गई।
बच्चो की लाश सबसे पहले उनकी मां को मिली वह खेत से करीब दो बजे घर पहुंची।जब उन्हे अपने बच्चे नजर नहीं आए तो उन्होंने ढूंढना शुरू किया लेकिन बच्चो का कहीं अता पता ही नही था। उन्हे ढूंढते हुए मां कोठरी में पहुंची लेकिन वहां पहुंचकर तो बेसुध हो उठी। पांचों बच्चे वहां बेसुध पड़े थे।मां ने चिल्लाकर लोगो को इकट्ठा किया और उन्हें बाहर निकाला गया लेकिन तब तक उनकी मृत्यु हो चुकी थी।
जैसे ही खबर पुलिस तक पहुंची उन्होंने तुरंत FSL की टीम को खबर किया और वहां पहुंचे उन्होंने अनाज की कोठरी को देख उसे नापा और घटना का अंदाजा लगा लिया।अब FSL की टीम कारण के बारे में रिपोर्ट देगी ।साथ ही बच्चों के शवों का पोस्टमार्टम भी करवाया जाना है।