रामगंज का नागरिक प्रशासन के आदेश की अनदेखी कर बना पूरे राजस्थान में कोरोना फैलने का कारण

0
  • राजस्थान में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 1400 के करीब और 11 की मौत
  • राजस्थान के रामगंज में 45 साल के शक्श के कारण 250 लोग कोरोना पॉजिटिव
  • जांच से पता चला वो शक्श ओमान से 12 मार्च को लौटा था

राजस्थान में कोरोना का सबसे बड़ा सेंटर बना राजधानी जयपुर क्योंकि जयपुर शहर में अब तक कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 497 पहुंच गया है और वहां इस खतरनाक वायरस के संक्रमण का कारण वहां का रामगंज मौहल्ला है, इसी मौहल्ले के कारण कोरोना ने पूरे जयपुर में अपना पाँव पसार लिया क्योंकि 12 मार्च को रामगंज का ही रहने वाला 45 साल का एक शक्श ओमान से वापस रामगंज आया था, आपको बता दे दिल्ली एयरपोर्ट पर उसमें कोरोना के लक्षण नहीं मिलने पर उसे जयपुर आने दिया और प्रशासन ने इसे क्वारंटाइन में रहने का आदेश दिया था लेकिन उसने आदेश की अनदेखी की और जब 26 मार्च को उसके कोरोना संक्रमण की पुष्टी हुई तो तब तक वो व्यक्ति 22 लोगो को संक्रिमित कर चुका था और जांच से पता चला कि उस दौरान वो 200 से अधिक लोगो के संपर्क में आया था जिसके चलते बाद में अकेले इस शक्श के कारण पूरे रामगंज में 250 पॉजिटिव केस सामने आए तो वहीं रामगंज के आसपास के क्षेत्र में करीब 100 लोग कोरोना संक्रिमित पाए गए हैं।

आपको बता दे इटली का एक नागरिक जयपुर में पहला कोरोना पॉजिटिव मरीज बना, उसकी रिपोर्ट 2 मार्च को पॉजिटिव सामने आई थी और तब से 25 मार्च तक जयपुर में कोरोना के 8 पॉजिटिव केस हो चुके थे लेकिन उसके बाद से तो मानो कोरोना संक्रमण ने जैसे गति ही पकड़ ली और अब पूरे राजस्थान में कोरोना ने हाहाकार मचा रखा है क्योंकि अब तक राजस्थान में 1351 लोग कोरोना से संक्रमित है और 11 लोग इस महामारी से अपनी जान गवाँ बैठे हैं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here