बेखौफ होकर स्कूल में घुसे आतंकी, प्रिंसिपल और टीचर के सिर में मारी गोली…

0
After entering the school the terrorists shot in the head of the principal and the teacher in Srinagar

जम्मू कश्मीर:- आंतकियो ने ईदगाह के संगम क्षेत्र गुरुवार की सुबह 11बजे गवर्नमेंट बॉयज स्कूल में आंतकियो ने दो शिक्षिकों के सिर पर गोली मारकर उनकी हत्या कर दी। जिनमे से एक की पहचान स्कूल की प्रिंसिपल सुपिन्दर कौर है और दूसरे अध्यापक दीपक चंद के रूप में हुई है। दोनो शिक्षिकों को हॉस्पिटल ले गए लेकिन उनकी मृत्यु हो गई। बताया जा रहा है कि आंतकवादियो ने पांच दिन में सात लोगो की हत्या कर दी है। इस घटना के बाद सुरक्षाबलों ने क्षेत्र में घेराबंदी कर सर्च अभियान शुरू किया है।

शिक्षिकों की मौत के बाद उमर अब्दुल्ला ने जताया शोक- उमर अब्दुल्ला ने आंतकी हमलों पर शोक जताया। उन्होंने ट्विटर पर ट्वीट करते हुए कहा कि, “श्रीनगर से एक और हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है। आंतकियो ने ईदगाह क्षेत्र में सरकारी स्कूल के दो अध्यापको की हत्या कर दी”। आंतकवादियो के हमले माफी के लायक तो नही है लेकिन मैं मृतकों की शांति के लिए प्रार्थना करता हूं।

25 नागरिकों की हत्या- आज की इस घटना को मिलाकर आंतकियो ने 25 मासूम लोगो की हत्या कर दी। जिनमे से 10 श्रीनगर के है, और तीन विदेशी, 4 पुलवामा, 4 अनंतनाग, 3 कुलगाम, 2 बारामूला, 1-1 बडगाम और बांदीपोरा में हत्याएं कर चुके है। इनमे से 18 मुस्लिम और दो कश्मीरी पंडित है।

आंतकियो ने मंगलवार ने की तीन हत्या- आंतकियो ने श्रीनगर में मंगलवार को तीन लोगों की हत्या को अंजाम दिया। मंगलवार की सुबह आंतकियो ने SUMO के प्रेसीडेंट नायदखाई मोहम्मद शफी उर्फ सोनू की बांदीपोरा जिले के हाज़िन क्षेत्र में हत्या कर दी। उसके बाद इकबाल पार्क के पास बिंदरु मेडिकेट के मालिक माखन लाल और पानीपुरी बेचने वाले स्ट्रीट वेंडर की गोली मारकर हत्या कर दी। स्ट्रीट वेंडर की पहचान बिहार के भागलपुर के रहने वाले वीरेंद्र पासवान के रूप में हुई थी।

READ ALSO: रायपुर: जमीन के जंजाल से तंग जवान ने छोड़ी नौकरी, बड़े बड़े आफिसर के पत्र भी नहीं आए किसी काम…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here