दोस्तों पहाड़ी लोगों को आपात स्थिति हॉस्पिटल तक ले जाना सड़क मार्गो से कठिन हो जाता है जिसके कारण ठीक समय पर मरीज के हॉस्पिटल न पहुंचने पर वह आधे रास्ते में ही दम तोड़ देता है। इसी को मध्यनजर रखते हुए ऋषिकेश स्तिथ AIIMS हॉस्पिटल भी जल्द एयर एंबुलेस को लागू करने जा रहा है। बता दें आज ऋषिकेश aims में एयर एंबुलेंस हेलीकॉप्टर का सफल ट्रायल हुआ। जिसके बाद आपको कुछ ही दिनों में यहां एयर एम्बुलेंस सुविधा भी देखने को मिल जाएगी।
इस एयर एम्बुलेंस हेलीकॉप्टर के आने के फायदे:-
मित्रों पहाड़ में अधिकतर लोग आपदाओं या आपातकाल की स्तिथि में सही समय पर हॉस्पिटल नहीं पहुंचाए जा सकते उत्तराखंड के पहाड़ी जिला अस्पतालों की हालत वैसे भी खस्ता है इस स्तिथि में लोगों को कम समय में हॉस्पिटल तक पहुंचाने की सुविधा कारगर साबित होगी।कई लोगों की हॉस्पिटल तक आते आते रास्ते में ही मौत हो जाती इसके पीछे का कारण एक ही है दोस्तों सही समय पर उचित इलाज न मिल पाना जा पहाड़ों में दूर दराज के क्षेत्रों से अस्पतालों की दूरी एक बात पर ध्यान देने की ज़रूरत है कि पौड़ी ब्लॉक स्वास्थ के मामले में इतना पिछड़ा हुआ है कि जब यहां कभी किसी की हालत गम्भीर हो जाती तो मरीज़ को जिला अस्पताल आते ही श्री नगर रेफर कर दिया जाता है और उसके बाद देहरादून या ऋषिकेश। हॉस्पिटल तक पहुंचते पहुंचते मरीज़ की हालत बहुत ही सीरियस हो जाती।यह भी पड़े: जम्मू-कश्मीर में तैनात गढ़वाल राइफल का जवान शहीद,पीछे छोड़ गए पत्नी समेत 2 छोटे-छोटे बच्चे…
उत्तराखंड में दिनोदिन सड़क हादसों के मामले सामने आते जा रहें है लेकिन अब इस सुविधा के माध्यम से मरीजों को जल्द से जल्द aims हॉस्पिटल पहुंचाया जाएगा जहां डॉक्टर्स जल्दी से जल्दी मरीजों का इलाज कर पाएंगे।फिलहाल अभी एक एयर एंबुलेंस का ट्रायल हुआ है लेकिन बहुत जल्द 5-5 एयर एम्बुलेंस भी यहां एक साथ लैंड करवाये जाएंगे। AIIMS निदेशक डॉ रविकांत जी ने कहा कि एयर एंबुलेंस सेवा पहाड़ी लोगों के इलाज के लिये वरदान साबित हो सकती है।