दोस्तों उत्तराखंड से लगातार अजीबों गरीब खबरों का शिलशिला जारी है। बीते दिनों एक खबर उत्तराखंड के काशीपुर जिले की है। जहां कुछ बदमाशों ने एक मज़दूर के परिवार को बंधक बनाकर उसके घर का सारा सामान लूट लिया। बदमाशों ने घर में मोबाइल तक नहीं छोड़ा। लेकिन जब मज़दूर के परिवार वालों ने इस मामले की रिपोर्ट पुलिस में लिखाई तो पुलिस प्रशासन ने उनकी कोई मदद नहीं कि लगभग पांच दिन बीत गए लेकिन पुलिस इस मामले को अंदर ही अंदर दफन करने में लगी है। ऐसे में भला आम आदमी करे भी तो क्या करे बता दें कि हथियारों से लैस इन बदमाशों ने घर में रखे जेवरात,पैसे औऱ घर का कुछ जरूरी सामान सब लूट लिया और रफू चक्कर हो गए। लेकिन पुलिसः द्वारा इनके ऊपर कोई कार्यवाही नहीं कि गयी। सोचों अगर पुलिस अपना काम सही से करके इन आरोपियों को सजा देती तो कितना अच्छा होता लेकिन फ़िलहाल अभी तक पुलिस के हाथ खाली हैं। आगे न जाने कितने घरों में ये लोग ऐसी घटनाओं को अंजाम देंगे।
यह भी पढ़े: भारतीय सेना के जवान के पिता की हत्या, आरोपियों ने जवान की गर्भवती बीवी से भी मारपीट की
घटना उधमसिंह नगर जनपद के काशीपुर के टांण्डापुर क्षेत्र की है जहां एक बिजनोरी अपनी पत्नी संगीता और तीन बच्चों के साथ किराये के मकान पर रहता था। दिन 18 जुलाई को रात 11 बजे जब दरवाजे में खटखटाने की आवाज पत्नी को सुनाई दी तो उसने दरवाजा खोला। दरवाजा खुलते ही चार पांच बदमाश घर के अंदर घुस गए पहले उन्होंने दरवाजे को अंदर से बंद कर पति के हाथ पैर बांध लिए उसके बाद घर में लूटपाट मचाकर वहां से भाग गए। इन चार बदमाशों के खिलाफ जब घरवालों ने पुलिस में एफआईआर दर्ज करवाई तब पुलिस ने मामला तो दर्ज कर लिया लेकिन 5 दिन बीत जाने के बाद भी आरोपी नहीं पकड़े गए।