दोस्तों खबर दरहशल उत्तराखंड के बागेश्वर जिले से आ रही है। जहां खेल ही खेल में एक बार साल के बच्चे ने खुद पर गलती से ही फ़ांस लगा डाली। बच्चे के गले में दुप्पट्टा घिर गया और बच्चे की सांसें रुक कर मौके पर मौत हो गयी। जिसके बाद परिवार में दुख का सैलाब उमड़ आया। अब आपको पूरी जानकारी देते हैं।
बागेश्वर के पंगचवाड़ा गांव में कुंदन राम का बेटा पंखे के कुंडे में दुपट्टे का झूला बनाकर झूले का आनंद ले रहा था तभी अचानक उसके गले में यह दुप्पट्टा घिर गया जिसके बाद सांसे अटक जाने के कारण उसकी मौके पर मौत हो गयी। दरहशल यह घटना तब हुई जब रोज की तरह इस बालक के घरवाले खेती का काम करने खेत गए हुए थे। और यह बालक घर पर रोज की तरह झूला झूल रहा था।
यह भी पढ़े:घर से निकले थे पढ़ाई के लिए लेकिन नशे की लत में स्मैक तस्कर बन गए छात्र..
बता दें कि इस बालक का नाम यशराज था जो कक्षा चार में पढ़ाई करता था रोज़ की तरह यह घर में झूला झूल रहा था लेकिन इस दौरान उसके साथ यह घटना घट जाएगी इसका अनुमान किसी ने नहीं लगाया था। बता दें कि गले में फ़ांस लगने के बाद यह बच्चा बुरी तरह छटपटाने लगा इस बच्चे ने खुद को बचाने की बहुत कोशिश की लेकिन दुप्पटे का फेरा इतना तेज़ी से घूमता चला गया कि बच्चे की जान पर बन आयी जब घर वाले खेत से लौटे तो बच्चे को इस हालत में देख चौकन्ने रह गए। वह उसको स्वास्थ्य केंद्र ले गए पर कोई फायदा नहीं हुआ क्योंकि वह तो पहले ही दम तोड़ चुका था। जिसके बाद अब परिवार में दुःख का मातम पसरा है।