बंगाल से भाजपा सांसद अर्जुन सिंह ने ममता बनर्जी पर लगाया आरोप। शुक्रवार को अर्जुन सिंह ने कहा कि पुलिस उनके और उनके परिवार को जान से मारने की योजना बना रही है। अर्जुन सिंह बैरकपुर से भाजपा सांसद है। उनका घर कोलकाता के पास भाटपारा में है। शुक्रवार को पुलिस बिना वारंट के उनके घर की तलाशी लेने आयी थी जिसकी उन्होंने वीडियो ट्वीट कर शेयर की। आपको बता दें, जिस समय पुलिस उनके घर की तलाशी लेने पहुंची थी, उस वक़्त सांसद अपने घर में नहीं थे बल्कि वह नादिया जिले में थे।
पुलिस के जाने के कुछ देर बाद अर्जुन सिंह ने अपने ट्वीट में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर निशाना साधते हुए कहा कि “दीदी तिलमिला गयी है। मैं इस समय नादिया जिले में भाजपा कार्यकर्ता की शोक सभा में हूँ। मुझे पता चला है कि मेरे घर पर एक बार फिर पुलिस तलाशी लेने आयी थी। पुलिस मेरे पुत्र जो कि भाटपाड़ा से विधायक है, मेरी पत्नी, मेरा, मेरे बेटे और भी कई परिजनों का एनकाउंटर करने की योजना कर रही है। मुख्यमंत्री सत्ता जाने के डर से और कितना नीचे गिर सकती है।”
आपको बता दें, सांसद के पुत्र पवन सिंह भी भाटपाड़ा से विधायक है और पुलिस उनके घर उनके भतीजे की तलाश करते हुए आयी थी। यह भी पढ़े: जनशताब्दी एक्सप्रेस और एक बोलेरो कार की हुई जोरदार टक्कर, कार में सवार 4 लोगों की मौके पर मौत कुछ ही हालात गंभीर
तिलमिलाई दीदी!
मैं अभी नदिया जिले में बीजेपी कार्यकर्ता की शोक सभा में आया हूँ, पता चला है कि मेरे घर पर फिर पुलिस पहुंची है।
पुलिस किसी तरह से मेरा, भाटपाड़ा से विधायक मेरे पुत्र व अन्य परिजनों का एनकाउंटर करने के फिराक में है।
दीदी, सत्ता जाने के डर से और कितना नीचे गिरेंगी? pic.twitter.com/05ObTggr3t
— Arjun Singh (@ArjunsinghWB) July 17, 2020
हालांकि जब पुलिस सांसद अर्जुन सिंह के घर तलाशी लेने के लिए गयी थी। तब उनकी सुरक्षा पर तैनात अर्धसैनिक बल के जवानों ने पुलिस को घर पर घुसने नहीं दिया। क्योंकि पुलिस के पास कोई भी सर्च वारंट नहीं था। अर्जुन सिंह के विधायक के बेटे ने भी पुलिस से बातचीत करते हुए कहा कि “बिना वारंट और सबूत के पुलिस घर पर नहीं घुस सकती है। आप एक सांसद और विधायक के घर पर आये हैं। बिना किसी वारंट के आप घर में तलाशी नहीं कर सकते हो।”
अगर आपको यह पोस्ट पसंद आई है तो कृप्या हमें नीचे दिए गए लिंक के जरिये गूगल ऐप पर भी फॉलो करें…. Dainik circle news par