आज पुलवामा अटैक की दूसरी बरसी है, और आपको बता दें कि मिली जानकारी के अनुसार जम्मू सिटी में बस स्टैंड पर 7 किलो आईडी बरामद की गई है। सिटी में आईडी मिलने से हर जगह खबर फैल गई है। इसके बाद से जगह – जगह पर चेकिंग कि जा रही है। बताया जा रहा है कि बरामद विस्फोटक और उसकी मात्रा को लेकर अभी तक कोई अधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। मीडिया रिपोर्टर्स ने बताया कि शनिवार को रात को यह विस्फोटक बरामद किया गया। बताया जा रहा है कि जानकारी मिली है कि पुलवामा हमले की दूसरी बरसी के दिन आतंकी बड़े हमले कि फिराक में थे। और दूसरी ओर जम्मू में आतंकी गतिविधियां तेज होने से सुरक्षा एजेंसी और भी सतर्क हो गई है।
दूसरी ओर जानकारी मिली है कि जम्मू को दहलाने की साजिश को अंजाम देने वाले एक आतंकवादी को भी पकड़ने में कामयाबी मिली है, लेकिन अभी इस बारे में कोई बता नहीं रहा है। जम्मू – कश्मीर पुलिस के डायरेक्टर जनरल दिलबाग सिंह दोपहर 3:30 बजे बस स्टैंड से बरामद की गई आईडी समेत कई और खुलासे करेंगे। बताया जा रहा है कि आतंकी सोहेल बशीर निवासी कश्मीर का रहने वाला है। पिछले कई दिनों से वह जम्मू में रहकर ही शहर के भीड़भाड़ वाले इलाकों की रैकी कर रहा था।