पूरे देश की नजर अब केंद्र सरकार पर है कि लॉकडाउन 14 तारिक के बाद भी जारी रहेगा या फिर 14 को ही लॉकडाउन हटा दिया जाएगा सबकी नजर अब प्रधानमंत्री मोदी जी के भाषण पर है कि वो क्या फैसला लेते है। आपको बता दे राज्य सरकारों ने जहां सबसे ज्यादा कारोना संक्रमित में उन इलाकों को हॉटस्पॉट घोषित कर दिया है और होस्टपोट इलाकों में जहां सबसे बड़ा संक्रमित मैरिज हे उनको सील कर दिया है ना अंदर जा सकेगा ना बाहर
सभी राज्य सरकारें तो यही चाहती है कि लॉकडाउन 14 अप्रैल के बाद भी जारी रहे इस बात को ले कर राज्य सरकारों ने केंद्र सरकार से लॉकडाउन को आगे बढ़ाने की भी मांग करी है जिसमें केंद्र सरकार ने ये कहा है कि अपने हिसाब से फैसले के जहां मैरिज ज्यदा है वह उस हिसाब से लॉकडाउन को आगे बढ़ाएं वहीं पंजाब सरकार ने तो कोरोना पर काबू पाने के लिए लॉकडाउन को 30 अप्रैल तक बड़ा दिया है सिर्फ जरूरी सामान के लिए ही घरों से बाहर निकल सकते है
वहीं कोरोना की बात करे तो ये जिस गति से फैलता जा रहा है उसगती से इसपर काबू पाना मुश्किल है इसपर तभी काबू पाया जा सकता जब पुरिं तरीके से लॉकडाउन का पालन किया जाए क्युकी ये महामारी पूरे विश्व में बढ़ती जा रही है लोखो लोग इस बीमारी से संक्रमित हो चुके है और 1 लाख से ऊपर मृत्यु भी इस वायरस की वजहें से हो चुकी है इसकी अभितक कोई वैक्सीन भी तेयार नहीं हुई है दुनियां के सभी देश इसकी वेक्सीन तेयार करने में जी जान से मेहनत कर रहे है ताकि इसके संक्रमण को जल्दी रोका जा सके