हरयाणा पुलिस ने ऑक्सीजन ले जा रहे एक गाड़ी को रात भर रोके रखा, ऑक्सीजन न मिलने से मरीज की हुई मौत….

0
Covid patient dies as Haryana cops stop vehicle carrying oxygen cylinder to ghaziabad

पंजाब के एक ट्रांसपोर्टर ने जिंद पुलिस अधिकारी पर आरोप लगाया कि पुलिस के कारण उसके एक कर्मचारी के ससुर की मौत हो गयी। एक इनोवा गाड़ी में दो ऑक्सीजन सिलिंडर पंजाब से गाज़ियाबाद लाया जा रहा था। क्योंकि गाज़ियाबाद में एक मरीज की हालत काफी गंभीर थी।ट्रांसपोर्टर ने आरोप लगाया कि गतौली चौकी इंचार्ज ने रात भर गाड़ी के ड्राइवर को वहीं रोके रखा। समय पर ऑक्सीजन सिलिंडर गाज़ियाबाद नहीं पहुंचने के कारण मरीज की मौत हो गयी।

ट्रांसपोर्टर का नाम राजिंदर सिंह नाथी है। राजिंदर ने कहा कि “मृतक का नाम ललित मोहन (60 वर्ष) था। वह उनकी कंपनी के अकाउंटेंट निखिल गोयल के ससुर थे। मरीज होम क्वारन्टीन में थे। हमें सोमवार को गाज़ियाबाद से फ़ोन आया कि मरीज को ऑक्सीजन की जरूरत है क्योंकि बचा हुआ ऑक्सीजन मंगलवार रात 3 बजे तक ही चल पायेगा। इसके बाद हमने पंजाब के धुरी से दो ऑक्सीजन सिलिंडर का प्रबंध करके इनोवा गाड़ी में गाज़ियाबाद भेज दिया। लेकिन इस बीच गतौली पुलिस चौकी में सोमवार रात 11 बजे गाड़ी को रोक दिया गया।”

राजिंदर ने यह भी कहा कि “पुलिस को ड्राइवर ने गाड़ी के कागज भी दिखाये। मैने पुलिस को फ़ोन में कहा कि व्हाट्सएप के जरिये मैं उन्हें सिलिंडर की रिसीप्ट भी दिखा दूंगा। हमने वीडियो कॉल कर पुलिस इंचार्ज को मरीज की हालत भी दिखायी। इसके बावजूद उन्हकने गाड़ी नहीं आने दी। फिर मंगलवार सुबह 8 बजे पुलिस ने डॉक्टर की सलाह से गाड़ी को निकलने के आदेश दे दिया। लेकिन तब तक देर हो चुकी थी, मरीज की 4 घँटे पहले ही मृत्यु हो गयी थी।”

Also Read This:देहरादून: पुलिस के जवान ने शादी का हवाला देकर किया दुष्कर्म.. 2 बार कराया लड़की का गर्भपात और अब दूसरी लड़की से कर ली…

Also Read This:उत्तराखंड: फौजी को बुलेट खरीदने के चक्कर में लग गया 93 हज़ार रुपए का चूना, आप भी रहिए सावधान …जानिए क्या है मामला…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here