मुंबई के बांद्रा स्टेशन पर उमड़ी भीड़, पुलिस ने लाठी चार्ज करके करवाया पूरा स्टेशन खाली

0
  • बांद्रा रेलवे स्टेशन पर इकाठा हुए हजारों मजदूर
  • पुलिस ने लाठी चार्ज करके सबको हटाया

मुंबई: लॉकडाउन खत्म होने की उम्मीद से मजदूर स्टेशन पहुंच गए. उन्हें उम्मीद थी कि अपने घरों को जाने के लिए उन्हें वहां से ट्रेन मिल जाएगी. हजारों की भीड़ देखकर पुलिस के भी होश उड़ गए.फिर लोगों को हटाने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा वहीं देश में कोरोना के संक्रमण को बढ़ते देख पीएम मोदी ने लॉकडाउन को बड़ा दिया हे पहले पीएम मोदी ने लॉकडाउन को 14 अप्रैल तक लगाया था लेकिन बढ़ते कारोना के संक्रमण को देखते हुए इसको आज 3 मई तक बड़ा दिया है वहीं लेकिन खबर मुंबई से है मुंबई में लॉकडाउन का भारी उलंघन सामने देखने को आया है लोग हजारों की संख्या में सड़कों पर उतर आए है बांद्रा के रेलवे स्टेशन पर झुगियो बस्तियों में रहने वाले हजारों लोगो की भीड़ जमा हो गई है और प्रदर्शन कर रहे है उनकी मांग हे की वो अपने गांव वापस जाना चाहते है

वहीं देश में कोरोना का संक्रमण काफिं तेज गति से बढ़ता जा रहा है वहीं पिछ्ले 24 घंटे के अंदर देश में कोरोना के 900 से ज्यादा कोरोना संक्रमित मराइजो की पुष्टि हुई है ये अब तक का सबसे जदादा संक्रमित मरिजो का मामला है वहीं इस वायरस ने सबसे ज्यादा महाराष्ट्र में हाहाकार मचाया हुआ है महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा संक्रमित मैरिज है इस वायरस की वजह से 2300 मैरिज संक्रमित हुए है और 160 लोगो की जान गई हैं वहीं 229 लोग अब तक ठीक भी हो चुके हे वहीं केवल मुंबई में ही कारोना के 1700 से ज्यादा केश हे। इसलिए सबसे ज्यादा प्रभावित इलाकों मुंबई ही हे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here