कोरोना से लड़ने के लिए दिल्ली सरकार का 5T प्लान, अब तक 550 से ज्यादा कोरोना मरीज

0

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार सुबह 10 बजे बताया कि पिछले 24 घंटे में देशभर में 773 नए कोरोना संक्रमित मामले दर्ज किए गए है और 35 मरीजों की मौत हुई, अब तक कुल संक्रमितों का आंकड़ा 5200 से पार पहुंच चुका है, वहीं अच्छी खबर ये है कि इनमें से 400 से ज्यादा मरीज ठीक भी हुए हैं, वहीं दिल्ली में 550 से ज्यादा मामले सामने आने के बाद अब दिल्ली सरकार ने कोरोना से लड़ने के लिए नई रणनीती बनाई है, देश की राजधानी दिल्ली आज होस्पोट्स की लिस्ट में शामिल है, अब तक दिल्ली में कुल 577 लोग कोरोना से संक्रमित है इनमे से 350 से ज्यादा जमात से जुड़े लोग बताए जा रहे है जबकि 5 लोगो की मौत और 19 लोग ठीक भी हुए हैं।

लेकिन इस वक़्त दिल्ली सरकार के सामने चुनोती है इन मामलों को रोकने की और इसके लिए केजरीवाल सरकार ने 5T प्लान किया है।

प्लान 1- टेस्टिंग, रैपिड टेस्टिंग से पता लगाना कि कितने घरों में कोरोना मरीज़ है।
प्लान 2- ट्रेसिंग, इसमें पुलिस ट्रेसिंग करेगी कि पिछले 14 दिनों में कोरोना पॉजिटिव कहाँ कहाँ गया।
प्लान 3- ट्रीटमेंट, 30 हज़ार मरीजो के लिए अस्पताल में इलाज की तैयारी।
प्लान 4- टीमवर्क, इसमें केंद्र और राज्य सरकारों से तालमेल, डॉक्टरों और नर्सों के परिवारो का ध्यान।
प्लान 5- ट्रैकिंग एंड मॉनिटरिंग, यानी चारो प्लान पर ठीक से अमल हो, इसकी 24 घंटे निगरानी।

दिल्ली सरकार ने कोरोना के मरीजो के इलाज में लगे डॉक्टरों के लिए भी खास इंतेज़ाम किये हैं, दो अस्पतालो के डॉक्टरों को दिल्ली सरकार द्वारा होटल ललित में रखा हुआ है यहीं से डॉक्टर कोरोना के मरीजो का इलाज करने अस्पताल जाते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here