जमातियों ने फैलाया मुम्बई के धारावी में कोरोना और आज धारावी बना देश का सबसे बड़ा हॉटस्पॉट

0
  • धारावी में अब तक 125 से ज्यादा लोग कोरोना की चपेट में
  • धारावी में कोरोना का सबसे पहला शक्श गारमेंट फैक्ट्री का मालिक था
  • 10 जमाती मार्च में फैक्ट्री के मालिक के घर 3 दिन रुके थे

आज देश के 3 बड़े शहर कोरोना के सबसे बड़े हॉटस्पॉट है और ये शहर है मुम्बई, इंदौर और जयपुर, इन शहरो में कोरोना का प्रसार बहुत तेजी से हुआ और अब हालात यह है कि इन जगह पर एक व्यक्ति ने कई लोगो में कोरोना फैला दिया। आज देश की आर्थिक राजधानी मुम्बई में कोरोना वायरस से हालात बेकाबू होते जा रहे हैं खासकर वहाँ के धारावी में हालात सबसे ज्यादा खराब है, आपको बता दे मुम्बई की धारावी दुनिया की सबसे बड़ी स्लम में से एक है और वहां की गलियां किसी भूल भूलैया से कम नहीं और अब इन्ही गलियों ने मुम्बई को कोरोना की एक ऐसी भूल भूलैया में फसा दिया है जिससे सैकड़ो की जिंदगियां दाँव पर लगी हई है, बता दे आज धारावी मुम्बई के सबसे बड़े हॉटस्पॉट में से एक है तो वहीं अकेले धारावी में अब तक 125 से ज्यादा लोग कोरोना की चपेट में आ चुके हैं जबकि 11 लोगो की मौत हो चुकी है।

धारावी में कोरोना फैलने का सबसे बड़ा संदेह जमात से जुड़े हुए लोगो पर है क्योंकि प्रशासन को शक है कि मुम्बई के धारावी में सबसे पहले कोरोना संक्रमित शक्श गारमेंट फैक्ट्री का मालिक था और उसके खाली घर मे निज़ामुद्दीन मरकज़ से आये 10 लोग आए थे और ये लोग केरल जाने से पहले 22 से 24 मार्च तक उसके घर में ही रुके हुए थे जिसके बाद 1 अप्रैल को गारमेंट फैक्ट्री के मालिक की कोरोना संक्रमण से मौत हो गयी। धारावी इलाके में कोरोना संक्रमितों को घेरने के लिए प्रशासन जुटा हुआ है तो ऐसे में लोगो से अपील की जा रही है कि लोग खुद सामने आये और अपनी जांच करवायें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here