हरिद्वार न्यूज़: प्रधानमंत्री की एक देश एक राशन कार्ड योजना के अंतर्गत किसी भी क्षेत्र के नागरिक राशन कार्ड के माध्यम से देश के किसी भी राज्य से पीडीएस राशन की दुकान से राशन प्राप्त कर सकेंगे | इस बात की घोषणा केंद्रीय खाद्य मंत्री और सार्वजनिक वितरण मंत्री रामविलास पासवान जी के द्वारा की गयी थी। इस योजना के तहत देश के लोग किसी भी राज्य की पीडीएस की दुकान से अपने हिस्से का राशन लेने में पूर्ण रूप से स्वतंत्र रहेंगे |
लेकिन देश के कुछ नागरिक इस बात को नहीं समझ पा रहे है।बीते 6 महीने पर इस योजना पर काम किया जा रहा है।नागरिकों से उनके परिवार और मुखिया का आधार कार्ड मांगा जा रहा था जिससे उन्हे स्मार्ट कार्ड मिल सके लेकिन परिवार का आधार कार्ड तो दूर की बात है लोगों ने अपने घर के मुख्य का आधार कार्ड भी जमा नहीं करवा रहे है।इसलिए प्रशासन ने निर्णय लेकर जनपद के दस हजार राशन कार्डों को रद करने का फैसला लिया है।इस सब के इलावा सिर्फ 15 हजार यूनिट ही ऐसी है जिन्होंने सिर्फ मुख्य का आधार कार्ड जमा करवाया है और परिवार के अन्य सदस्यों का नहीं।उन 10 हजार राशन कार्ड को रद्द करने का मतलब है उनके रिकॉर्ड खाद्य विभाग एवं कंप्यूटर दोनों से हटा दिया गया है।
यह भी पड़े: उत्तराखंड: घूमने आए पर्यटकों की कार खाई में गिरी, पति-पत्नी की मौत..3 लोग घायल…
इन दस हजार लोगो को सिर्फ जनवरी के महीने में राशन मिलेगी लेकिन फ़रवरी से इनका नाम हटा दिया जाएगा।साथ ही जो 15 हजार यूनिट है उनके कार्ड्स रद्द तो नहीं हुए है लेकिन परिवार के जिन सदस्यों का आधार कार्ड जमा नहीं हुआ उनके नाम राशन कार्ड से हटा दिए गए है। लोग समझ नहीं पा रहे है कि one Nation One Ration Card 2020 देश के हर एक नागरिक को राहत पहुंचाएगी | इस योजना के शुरू होने से सभी नागरिको को काफी फायदा होगा |
हल्द्वानी भीमताल मार्ग बंद होने के कारण महिला ने ऑटो मे ही दिया जुड़वा बच्चो को जन्म…