पन्ना के अजयगढ़ का रहने वाला 25 वर्षीय संदीप दीक्षित खेती किसानी करता है। आरोपी संदीप ने पुलिस को बताया कि वह आर्मी में जाना चाहता था, लेकिन उसका सिलेक्शन नहीं हो पाया तो उसने अपना शौक पूरा करने के लिए आर्मी की वर्दी बनवाई जिसमे पैरा कमांडो की हूबहू नकल थी। मोनो से लेकर कंधे पर तीन स्टार तक लगाए गए थे।आगे पढ़िए..
यहां तक कि social मीडिया में भी आरोपी ने खुद को पैरा कामंडो का कैप्टन बताया।संदीप ने पुलिस को बताया कि उसका करीब डेढ़ महीने पहले सोशल मीडिया पर भोपाल के चूना भट्टी इलाके में रहने वाली एक लड़की से संपर्क हुआ था और उसने लड़की को अपना पेशा मिलिट्री में पैरा कमांडो के कैप्टन के तौर पर बताया और उससे दोस्ती करली। इसके बाद वह तीन बार लड़की से मिलने यूनिफॉर्म पहनकर पन्ना से भोपाल गया।आगे पढ़िए
यह भी पड़िए:खूस्खबरीअब इंडियन आर्मी में इन राज्यों में निकली भर्ती, 10वी,12वी पास करे आवेदन…
हालाकि पहली दो बार में वह पकड़ा नहीं गया।लेकिन तीसरी बार मंगलवार दोपहर आर्मी की इंटेलिजेंस टीम ने संदीप को पकड़कर उनके हवाले किया था। उन्होंने बताया कि वह पैरा कमांडो की यूनिफॉर्म पहनकर नहर के पास घूमते पकड़ा गया लेकिन जब उसके पास से मिलिट्री में होने के किसी तरह के कागजात नहीं मिले। तो उसे गिरफ्तार कर लिया गया ।आर्मी की खुफिया टीम ने मंगलवार दोपहर आरोपी को पकड़कर पुलिस के हवाले किया था। अब तक की जांच में आरोपी के किसी और तरह के संबंध सामने नहीं आए हैं।