बच्चे की ऑनलाइन क्लास ना रुके इसलिए पिता ने बेच दी गाय और उन पैसों से खरीदा नया स्मार्टफोन…

0
father sold cow for online education of child and bought news smartphone

जैसा कि आप सभी जानते है कोरोना महामारी ने पूरी दुनियां में तभाई मचा रखी है।इस बीमारी के चलते सारे स्कूल कॉलेज से लेकर यूनिवर्सिटी तक बंद है।लेकिन सरकार ने बच्चो कि पड़ाई पर असर ना पड़े इसके लिए सरकार ने एक समाधान निकला और बच्चो को ऑनलाइन क्लासेस लेने को कहा जिससे बचे घर बेटे ही मोबाइल फोन के जरिए अपनी पढ़ाई की चालू रख सकते है।

लेकिन मोबाइल फोन लेना हर किसी के लिए संभव नहीं है।जी हां खबर हिमाचल से है जहां एक पिता ने अपना फर्ज निभाते हुए बेटे की ऑनलाइन क्लास ना रुके इसके लिए पिता ने अपनी गाय को मात्र 6 हजार रूपए में बेच कर बेटे को नया स्मार्टफोन दिलवाया आपको बता दे उस परिवार का गुजारा उसी गाय से होता था लेकिन पिता का फर्ज निभाते हुए बेटे के लिए पिता ने गाय को ही बेच दिया जिससे उसके बच्चे के भविष्य पर कोई असर ना पड़े और बच्चे की लड़ाई निरंतर चलती रहे

यह भी पढ़े: भारतीय सेना के जवान के पिता की हत्या, आरोपियों ने जवान की गर्भवती बीवी से भी मारपीट की

हम उनके पिता के इस जज्बे को सलाम करते है आपको बता दे पिता का नाम कुलदीप है कुलदीप के दो बच्चे है जिनका नाम अनु और दीपू है अनु क्लास 4 में पड़ता है और दीपू क्लास 2 में पड़ता है।बताया जा रहा है कि जब स्कूल से बचो के लिए ऑनलाइन पढ़ाई शुरू हुई तो कुलदीप पर दबाव बाद गया उसके पास ना तो स्मार्ट फोन था ना ही स्मार्टफोन को करिदने के लिए पैसे कुलदीप ने काफी लोगो से मदद भी मांगी लेकिन कुलदीप की गरीबी को देखते हुए लोगो ने उसकी मदद करने से इंकार कर दिया तब कुलदीप ने अपनी गाय को बेचने के फैसला लिया और केवल 6 हजार रूपए में अपनी गाय को बेचकर अपने बच्चो की लिए नया स्मारटफोन दिलाया जिससे उसके बच्चो कि ऑनलाइन पढ़ाई जारी रह सके

जब स्कूल टीचर ने कुलदीप से कहा कि बच्चो की ऑनलाइन पढ़ाई होगी इसके लिए आपको बच्चों को एक स्मार्टफोन खरीद कर देना होगा उस समय कुलदीप के पास 500 रुपए भी नहीं थे कहीं से मदद ना मिलने पर कुलदीप ने अपनी गाय को बेच दिया और बच्चो के लिए पढ़ाई करने के लिए स्मार्टफोन दिलवाया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here