कोरोना वायरस को मुंहतोड़ जवाब देने के लिये दुनिया भर में वैक्सीन जारी करने वाले देशों में भारत भी टॉप पायदान पर अपनी पोजीशन बनाने के लिये निरन्त प्रयास करता जा रहा है। एक अच्छी खबर आ रही है कि COVAXIN जो भारतीय बायोटेक की स्वदेशी वैक्सीन है। इसका ह्यूमन ट्रायल होने जा रहा है। यह ट्रायल दिल्ली के एम्स में हुआ है। वैक्सीन को एक 30 साल के व्यक्ति पर try किया गया है। और इस आदमी को कुछ घण्टों के लिये निगरानी में रखा गया है।
दिल्ली के ऐम्स हॉस्पिटल में 100 स्वयं सेवकों पर इस वैक्सीन का ट्रायल किया जाना है। इनमें से पहले 50 लोगों को वैक्सीन का डोज़ दिया जाएगा जबकि इस वैक्सीन का ट्रायल पूरे 375 स्वयं सेवकों पर किया जाएगा जिनमें 100 दिल्ली के ऐम्स वाले स्वयंसेवी तथा 275 देश के अन्य सेंटर्स से होंगे।
यह भी पढ़े:जंगल में एक ही पेड़ पर रस्सी से लटकी मिली युवक और महिला की लाश, दोनों के बीच प्रेम का संदेह
ऐम्स के डायरेक्टर रणदीप गुलेरिया ने बताया कि पहले फेज में 100 ऐसे स्वयं सेवकों पर ट्रायल किया जाएगा जो 18 से 55 साल के होंगें जबकि फेज 2 में 12 से 65 साल के उम्र के लोगों पर। इस कोवैक्सीन को हैदराबाद की कम्पनी बायोटेक ने आईसीएमआर के साथ मिलकर बनाया है। इसके अलावा विहार की राजधानी पटना के ऐम्स में भी इस वैक्सीन का लोगों पर ट्रायल किया जाएगा।