मध्यप्रदेश के बालाघाट से एक वीडियो वायरल हो रही है। वीडियो बालाघाट स्थित एक अस्पताल के बाहर की है। वीडियो में अस्पताल का मुख्य चिकित्सा अधिकारी एक युवक की पिटाई करता हुआ नजर आ रहा है। दरअसल युवक अस्पताल वालों से अपने पिता का शव मांग रहा था। वीडियो जैसे ही सोशल मीडिया पर वायरल हुई। उसके बाद CMO को उनके पद से हटा दिया गया।
बताया जा रहा है कि बालाघाट में रह रहे एक युवक ने अपने पिता को अस्पताल में भर्ती कराया। उन्हें रविवार को बालाघाट के बांजी अस्पताल में भर्ती किया गया। लेकिन सोमवार को युवक के पिता की मौत हो गयी। पिता के अंतिम संस्कार के लिये जब युवक शव लेने अस्पताल पहुंचा। तो अस्पताल ने कोविड प्रोटोकॉल का हवाला दिया और शव देने से इनकार कर दिया।
इन सब के बावजूब युवक अस्पताल प्रशासन से बार बार शव लौटाने की मांग कर रहा था। युवक की इस हरकत से अस्पताल के CMO गुस्सा हो गये। गुस्से में बाहर आकर उन्होंने युवक की पिटाई करनी शुरू कर दी। घटनास्थल पर मौजूद किसी शक्श ने इस घटना की वीडियो बना ली। जिसके बाद यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई।
जैसे ही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई लोगों ने CMO को उनके पद से हटाये जाने की मांग की। इसके बाद CMO ने अपनी गलती मानते हुए कहा कि युवक भी उन्हें गाली दे रहा था। इसी कारण उन्हें क्रोध आ गया और उन्होंने युवक की पिटाई कर दी। अब बालाघाट के कलेक्टर ने CMO को उनके पड़ से हटा दिया है। उन्होंने CMO का ट्रांसफर कर जिला शहरी विकास अधिकरण में भेज दिया है।
Also Read This:उत्तराखंड: यहां ट्यूशन पढ़ने गए दो बच्चे नदी में बहे, एक की लाश बरामद..दूसरे बच्चे की तलाश जारी…
Also Read This:उत्तरप्रदेश: 1329 पदों पर शुरू होगी पुलिस भर्ती.. मिल सकता है 1.12लाख तक का वेतन..आज से आवेदन प्रक्रिया शुरू..