प्रेमी की दूसरी जगह शादी होने से नाराज थी प्रेमिका, आखिरी बार मिलने के बहाने बुलाकर कर दी बॉयफ्रेंड की हत्या…

0
Jabalpur sonu patel murder mystery solved girlfriend killed boyfriend

एक युवक की हत्या के मामले में जबलपुर पुलिस ने एक्स गर्लफ्रेंड और उसकी बहन को गिरफ्तार कर लिया है। अपने प्रेमी की दूसरी जगह शादी होने के कारण गर्लफ्रेंड नाराज़ थी। इसलिए उसने अपनी बहन के साथ मिलकर प्रेमी को मौत के घाट उतार दिया। दरअसल हरगढ़ के जंगलों से 24 मई को पुलिस को एक नरकंकाल मिला था। कई हिस्सों में कंकाल के टुकड़े इधर उधर बिखरे हुए थे। शुरुआत में पुलिस को लगा की लाश को जानवरों ने खाया होगा। लेकिन पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से सामने आया कि युवक की हत्या हुई है।

मामले की जांच शुरू करने के बाद पुलिस को पता चला कि युवक का नाम सोनू पटेल है। वह अपनी शादी के 4 दिन बाद ही लापता हो गया था। सोनू के घरवालों को लाश की शिनाख्त करने के लिए बुलाया गया। घरवालों के अनुसार लाश सोनू की ही थी। परिवार के साथ पूछताछ के दौरान सोनू की पत्नी ने बताया कि उसके पति का शादी से पहले मधु नाम की एक लड़की के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था।

उसने बताया कि सोनू की शादी से उसकी गर्लफ्रेंड मधु नाराज़ थी। जिस दिन सोनू गायब हुआ उस दिन भी मधु ने उसकी पत्नी को फोन किया था। सोनू की कॉल डिटेल निकलवाने के बाद पता चला कि आखिरी बार सोनू को कॉल मधु ने ही किया था। पुलिस ने मधु को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ शुरू की। मधु ने अपना जुर्म कबूल करते हुए कहा कि उसने अपनी बहन के साथ मिलकर सोनू की हत्या करी।

मधु ने पुलिस को बताया कि सोनू ने उससे शादी करने का वादा किया था। लेकिन उसने दूसरी जगह शादी कर ली। इसलिए बदला लेने के लिए उसने सोनू की हत्या का प्लान बनाया। 16 मई को मधु ने सोनू को फोन कर कहा कि वह आखिरी बार मिलना चाहती है। उसने सोनू को हरगढ़ जंगल बुलाया और वहां एडवेंचर करने की बात कही। जब सोनू वहां गया तो मधु ने उसके हाथ पैर और मुंह बांध दिए। फिर मधु ने सोनू के सिर और चेहरे को पत्थर से कुचल कर जान से मार डाला। पुलिस ने मधु और उसकी बहन को गिरफ्तार कर लिया है।

READ ALSO: सिपाही बनने के दो साल बाद नितिन कुमार बने लोको पायलट, थाने में बटी मिठाई….

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here