झारखंड में बुधवार को 18 नए कोरोना मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी, अब तक 12 मौतें, जानिए राज्य के क्या हालात है…

0
jharkhand corona update

राज्य सरकार ने अपने बुलेटिन में कहा है कि बुधवार को झारखंड में कोविड-19 से 18 और लोग संक्रिमित पाये गए हैं। उन्होंने यह भी कहा कि कोरोनोवायरस संक्रमण के कारण एक व्यक्ति की मृत्यु भी हो गई है। ताजा मामलों के अनुसार, अब राज्य में कुल संक्रमित होने वालों की संख्या बढ़कर 2,219 हो गई है। इसके साथ साथ, अब तक कोविड-19 के लिए सकारात्मक परीक्षण करने वालों में से कुल 12 लोगों की राज्य में मृत्यु हो गई है।

यह भी पढ़े: पूरे तीन महीने बाद भारतीय तेज गेंदबाज इशांत शर्मा दिखे आउटडोर ट्रेनिंग करते हुए, पुजारा ने भी शुरू कर ली है ट्रेनिंग

आपको बता दें, राज्य में इस समय 632 सक्रिय (Active) मामले हैं। कुल मामलों में से 1575 लोग झारखंड में पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं। और बुधवार को भी 55 लोग कोरोना महामारी से ठीक हुए हैं। झारखंड का दुमका (Dumka) और पाकुर (Pakur), ये दो ऐसे जिले है जहां इस समय एक भी सक्रिय मामला नहीं है। हालांकि पाकुर में 30 और दुमका में 4 कोरोना संक्रिमित मरीज थे, लेकिन इलाज के बाद अब वे सारे मरीज ठीक हो चुके हैं। राज्य में सिमडेगा (simdega) और ईस्ट सिंहभूम (east singhbhum) केवल दो ऐसे जिले है, जहाँ कोरोना के मामले 300 से ज्यादा हैं। सिमडेगा में जहाँ 349 मरीज है, तो वहीं ईस्ट सिंहभूम में भी 346 कोरोना संक्रिमित मरीज है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here