भारत में जबसे गलवान हादसा हुआ था तब से सभी चीनी ऐप्स को बंद करने का प्रयास जारी है। अब तक के 100 से ज्यादा ऐप भारत में बंद हो चुके हैं। और भारत में चीनी ऐप बंद होने से अब भारत के नए आप भी लॉन्च हो रहे है। एक ऐसी ही खबर सामने आई है कि ट्विटर ऐप को टक्कर देने के लिए भारत में अब Koo ऐप लॉन्च हो चुका है। जानकारी के अनुसार इस Koo ऐप में ट्विटर जैसी सुविधाएं हैं। केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल भी इस Koo ऐप से जुड़ गए हैं। उन्होंने भी Koo ऐप पर अपना अकाउंट बना लिया है। और बताया जा रहा है कि Koo ऐप को कई और मंत्रियों ने भी शुरू कर दिया है।
Koo ऐप एक माइक्रोब्लॉगिंग साइट है, जो कि ट्विटर को मात दे सकता है। Koo में शब्दों को सीमा 350 है और इस Koo ऐप में हिंदी और अंग्रेजी से लेकर आठ भारतीय भाषाएं उपलब्ध हैं।
जानकारी के अनुसार पिछले कई दिनों से सरकार और ट्विटर के बीच तनातनी चल रही है और सरकार की और से ट्विटर को पाकिस्तान और खालिस्तान के समर्थकों के 1,178 अकाउंट बंद करने का आदेश दिया गया था। महिमा कौल जो कि पब्लिक पॉलिसी डायरेक्टर ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है और फिर उसके बाद Koo ऐप को लाया गया। ये Koo ऐप ट्विटर से काफी मिलता है और आपको बता दें कि Koo ऐप की चर्चा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात कार्यक्रम में भी कर चुके हैं और ये ऐप भारतीय लोगों के लिए इसलिए भी अच्छा है क्योंकि ये ऐप 8 भाषाओं में उपलब्ध है।