शादी करने से मना किया तो गर्लफ्रेंड ने युवक को जिंदा जलाकर मार डाला..

0
Man burnt alive after he refused to marry a girl in baikunthpur

बैकुंठपुर: आज की खबर कोरिया जिले के बैकुंठपुर तलवापारा से आ रही है। यहां एक महिला और उसकी बेटी ने मिलकर एक युवक को जलाकर मार डाला। वजह यह थी कि युवक ने पैसे देने और शादी करने से मना किया। यह खबर 18 अगस्त की है। युवक का नाम वेदप्रकाश बताया जा रहा है जो अभी केवल 20 वर्ष का ही था। वेदप्रकाश ने अपने अंतिम बयान में बताया कि वह और आरोपी युवती पूजा प्रधान युवक की पहले से ही मित्र थी। उसने युवक को 18 अगस्त को अपने घर बुलाया जहां उसकी मां भी मौजूद थी।

दोनों मां बेटी वेदप्रकाश पर शादी करने का दबाव डालने लगे साथ ही उसे ब्लैकमेल कर पैसों की मांग करने लगे। लेकिन वेदप्रकाश ने दोनो ही बातों से इंकार कर दिया तो दोनो मां बेटी ने मिलकर युवक पर पेट्रोल डालकर उसपर आग लगा दी। इस घटना के बाद युवक बहुत ही गंभीर तरह से आग से झुलसा हुआ पाया गया, जिसके बाद उसे बैकुंठपुर के जिला अस्पताल लाया गया और वहां युवक की हालत गम्भीर हो गई तो उसे जल्दी ही रायपुर के कालड़ा बर्न हॉस्पिटल रेफर किया गया हफ्ते भर युवक जिंदगी और मौत के बीच जूझता रहा, और आखिर में युवक की 26 अगस्त को मृत्यु हो गई। इस मांग की सूचना पुलिस को युवक के परिजनों द्वारा दी गई।

इसके बाद युवक द्वारा थाना राजेन्द्र नगर रायपुर में दिए गए बयान का अध्ययन किया गया और डोन्नो आरोपी मां बेटी के खिलाफ धारा 302, 384 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। जब पुलिस दोनो आरोपियों को पकड़ने उनके घर गई तो दोनो मां बेटी घर पर ताला लगाकर वहां से फरार थे।मुखबिर से पता चला की वे दोनो बैकुंठपुर के तलवापारा में है, जल्दी ही पुलिस ने रोको को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी। पूछताछ में 40 वर्षीय प्रमिला प्रधान और उसकी 21 वर्षीय पूजा प्रधान ने अपना अपराध कुबूल किया, जिसके बाद उन्हें न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।

READ ALSO: मनचले से परेशान होकर 19 वर्षीय छात्रा ने पिया तेजाब, हुई मौत…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here