मध्यप्रदेश के रीवा जिले में पत्नी की हत्या करने के बाद रसोई में ही पति ने उसका शव गाड़ दिया। मामला जिले के ग्राम पंचायत गाढ़ा के कुटिया टोला का है। मामले का खुलासा तब हुआ जब पड़ोसियों और आरोपी के भाई ने मिलकर इस हत्याकांड की जानकारी पुलिस को दी। सूचना मिलने पर पुलिस और एफएसएल टीम घटनास्थल पर पहुंची। उन्होंने मृतक महिला का शव बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
बताया जा रहा है कि मृतक महिला का नाम शांति देवी है। आरोपी पति का नाम रामराज मांझी है। दरअसल 26 जून की रात 10 बजे पति पत्नी के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया। विवाद इस हद तक बढ़ गया आरोपी ने पहले पत्नी के साथ मारपीट की और फिर उसे मौत के घाट उतार दिया। सबूत मिटाने के लिए आरोपी ने अपनी पत्नी को रसोई में ही गाड़ दिया। बता दें, वह अक्सर अपनी पत्नी के साथ मारपीट किया करता था।
अगली सुबह महिला की मौत की खबर जब पूरे परिवार में फैली तो मृतिका के भाई ने पड़ोसियों के साथ मिलकर आरोपी पति के खिलाफ पत्नी की हत्या का मुकदमा दर्ज कराया। आरोपी के खिलाफ धारा 302 और 201 के तहत पत्नी की हत्या का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने कहा कि जांच और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही हत्या का पता चल पाएगा।