Home टॉप न्यूज़ ‘तू काट कर ले आ नूपुर शर्मा की जीभ, ले जा ₹2...

‘तू काट कर ले आ नूपुर शर्मा की जीभ, ले जा ₹2 करोड़’: सुप्रीम कोर्ट जजों की टिप्पणी के बाद मेवात से हुआ ऐलान, देखिए Video

0
Mewat man offers rs 2 crores for slitting nupur Sharma tongue
Image: Mewat man offers rs 2 crores for slitting nupur Sharma tongue (Source: Social Media)

बीजेपी की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा की हत्या की धमकी मिलने का सिलसिला अभी भी नहीं रुक रहा है हाल ही मैं हरियाणा के मेवात से एक वायरल वीडियो सामने आया है जिसमे एक इस्लामवादी व्यक्ति ने नूपुर शर्मा की जीभ काटकर लाने वाले को 2 करोड़ रुपए देने का दावा किया है उसने कहा कि 

“मैं यह पूरे मेवात की ओर से कह रहा हूँ। अगर कोई नूपुर शर्मा की जीभ काटकर मेरे पास लाता है, तो उसे 2 करोड़ रुपए का इनाम दिया जाएगा। 2 करोड़ रुपए पूरी मेवात और मैं दूँगा।” 

बताया जा रहा है कि वीडियो 6 जुलाई का है वीडियो के वायरल होने पर मेवात पुलिस को जांच के आदेश दिए है साथ ही नूह के पुलिस अधीक्षक वरुण सिंघला ने कहा है कि “मामला हमारे पास अभी पहुँचा है। हम आरोपियों की पहचान करने के लिए जाँच कर रहे हैं। हम लोगों से इस तरह के वीडियो और सांप्रदायिक चीजों को न फैलाने की अपील करते हैं।”

यह वीडियो सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीशों के टिप्पणी से प्रभावित होकर किया गया है जिसमे कन्हैया लाल की क्रूर हत्या के बाद नुपुर शर्मा को जिम्मेदार ठहराया गया था 

इस से पहले भी नूपुर शर्मा को 8 जून 2022 को जीभ काटने की धमकी मिल चुकी है जो की भीम सेना चीफ नवाब सतपाल तंवर ने की थी उन्होंने भी नुपुर शर्मा की जीभ काटकर लाने वाले को 1 करोड़ रुपए देने की बात कही थीं साथ ही कहा था कि नुपुर शर्मा ने नबी का अपमान किया है और मोदी सरकार पर आरोप भी लगाया की वो जानबूझकर नुपुर शर्मा को गिरफ्तार नहीं कर रही

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here