मुम्बई में रहने वाली एक 47 वर्षीय महिला से इंटरनेट द्वारा ठगी की गई। महिला खालघर की रहने वाली है और पेशे से वह एक इंटीरियर डेकोरेटर थी। एक ठगी ने महिला से इंटरनेट के जरिये 1.46 लाख की ठगी की। ठगी करने वाले व्यक्ति ने मोबाइल सर्विस प्रोवाइडर के प्रतिनिधि के रूप में महिला से संपर्क किया था। कॉल करने वाले व्यक्ति ने महिला से कहा कि कंपनी अपने ग्राहकों के लिये ई-सिम कार्ड एक्टिवेट कर रही है। उसने कंपनी के हेल्पलाइन नंबर से महिला को एक मैसेज भेजा। उसने महिला से कहा कि ई-सिम वेरिफिकेशन के लिए उसके फ़ोन पर एक OTP आएगा जिसे उसे कंपनी से शेयर करना होगा।
यह भी पढ़े: गंभीर के अनुसार रैना की अनुपस्थिति में धोनी को नंबर 3 पर खेलना चाहिए, कहा टीम के लिए होगा फायदेमंद
जैसे ही महिला ने उस ठगी से OTP शेयर किया, उसके तुरंत बाद महिला का सिम एक दिन के लिए ब्लॉक हो गया। इस एक दिन में ठगी ने महिला के क्रेडिट कार्ड से 1.38 लाख का धोखाधड़ी लेनदेन किया। न सिर्फ क्रेडिट कार्ड बल्कि महिला के सेविंग एकाउंट से 8 हजार रुपये का भी ट्रांसेक्शन हुआ। कुल मिलाकर उस ठगी ने महिला से 1.46 लाख रुपये ठग लिये।
हमारी पत्रकारिता को समर्थन करे ,संकटकाल में तो और भी अधिक
हम अपनी पत्रकारिता को तभी जारी रख सकते है जब आप हमारी रिपोर्टिंग ,लेखन,और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करेंगे…
अभी Star पर क्लिक करके सब्सक्राइब करें