Dream11 एक ऐसा खेल है जिसके द्वारा कई लोगों की किस्मत चमकी है। और जिसके बाद लाखों करोड़ों रुपए मिलने पर उनकी जिंदगी ही बदल गई है ऐसी ही किस्मत चमकी है नवादा के एक छोटे से कस्बे से आने वाले राजू की।
नवादा के अकबरपुर क्षेत्र से आने वाले राजू एक डीजे संचालन का काम कर अपने परिवार का भरण पोषण करते हैं अभी कई समय से वे dream11 पर टीम बनाकर पैसे जीतने के सपने देख रही थे।हालांकि वे कई बार टीम बनाकर पैसे जीते हैं लेकिन उनकी रकम बहुत कम थी।
लेकिन बीते दिन उनके भाग्य ने उनका साथ दिया और उन्हें dream11 पर अपनी टीम बनाकर सफलता हासिल हुई जिसमें वह 1करोड़ रुपए जीत गए।राजू ने बातचीत में बताया कि वह गांव में ही डीजे संचालन का काम करते हैं जिससे वे थोड़े बहुत पैसे कमा कर अपने परिवार का पालन पोषण करते हैं।
पिछले 2 साल से वह dream11 पर अपनी किस्मत आजमाते हुए आ रहे हैं जिसमें लगभग आप तक उन्होंने ₹85हजार लगा दिए हैं बीते दिन हुए बीते दिन उन्होंने dream11 पर 49 रूपए लगाकर ब्रिसबेन हिट और सिडनी थंडर के बीच हुए मैच के लिए dream11 पर खिलाड़ियों को चुनकर टीम बनाई थीं।
जिसमे उनकी बनाई टीम को प्रथम पुरस्कार लगा और वे एक एक करोड़ रुपए की भारी रकम जीत गए।राजू अपनी इस उपलब्धि पर बहुत खुस हैं साथ ही इस सफलता पर परिवार और आसपास के इलाके में खुशी का माहौल है।






