जैसे कि जल्द ही बर्मिंघम में कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 होने वाले है,तो इन दिनों हमारे ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा इसकी तैयारियों में जुटे हुए हैं।यह राष्ट्रमंडल खेल जुलाई में शुरू होंगे लेकिन इससे पहले ही नीरज ने जैवरन नाम का एक जैवलिन चैलेंज शुरू किया है।
इस चैलेंज को लेकर उनका यह उद्देश्य है कि लोग इस खेल के बारे में अधिक जागरूक हो और लोग खेलों में जमकर हिस्सा ले।नीरज के इस चैलेंज में व्यक्ति को किसी भी चीज को हाथ में रखकर भागना है और उसे यूट्यूब शॉर्ट्स पर अपलोड करना होगा।जिस भी व्यक्ति का वीडियो सबसे अच्छा हुआ तो उसे नीरज चोपड़ा से मिलने का अवसर मिलेगा।
यह चैलेंज केवल लोगों द्वारा ही नहीं लिया जा रहा है बल्कि इसे बहुत से सेलिब्रिटीज ने भी अपनाया है।द ग्रेट खली, क्रिकेटर श्रेयस अय्यर,एक्टर करण कुंद्रा,एक्ट्रेस तेजस्वी प्रकाश,एक्टर दुलकुएर सलमान ने भी लिया।
Ab toh @greatkhali ji ne bhi apne #JavRun moves dikha diye.
Create your video on #YouTubeShorts today and stand a chance to meet me. 🏃🏻 @YouTubeIndia#Sponsorship
*T&C apply pic.twitter.com/XLb68Hffpw— Neeraj Chopra (@Neeraj_chopra1) May 26, 2022
नीरज ने यह चैलेंज द ग्रेट खली को भी दिया। उन्हें एक छोटी सी जैवलिन दी ,जिसे उन्हे लेकर दौड़ना था।इसमें उन्हे थोड़ी मुश्किल हुई।इसके बाद उन्हें लगभग 10 गज की दूरी पर जैवलिन को फेंका। नीरज उनसे कहने लगे, ‘ क्या खली जी ऐसे फेंकते हैं क्या?’ क्रिकेटर श्रेयस अय्यर ने तो जैवलिन की जगह बैट लेकर ही होटल की गैलेरी में दौड़ लगाई।