नए नियमों के साथ अब फिर से शुरू हो सकती है दिल्ली मेट्रो, नियम तोड़ने पर कम से कम 500 रुपये का जुर्माना तय

अब दिल्ली मेट्रो में सफर करना पहले जैसा बिल्कुल भी नहीं रहने वाला है। कोरोना महामारी के कारण अब मेट्रो में कई नए नियम लागू हो सकते हैं।

0
New rules for Delhi metro violation will lead to minimum 500 rs penalty

अब दिल्ली मेट्रो में सफर करना पहले जैसा बिल्कुल भी नहीं रहने वाला है। कोरोना महामारी के कारण अब मेट्रो में कई नए नियम लागू हो सकते हैं। फेस मास्क पहने बिना सफर करने पर जुर्माना भरना पड़ा सकता है। सोशल डिस्टेंसिंग मेन्टेन करने के लिए एक सीट खाली छोड़ी जाएगी। यदि कोई उस सीट पर बैठता है तो उसे जुर्माना भरना पड़ेगा। मेट्रो में थूकने और किसी भी प्रकार की गंदगी फैलाने पर भी जुर्माना भरना पड़ सकता है। जुर्माना 500 रुपये से शुरू होगा। यदि आप गलती को दोबारा दोहराते हो तो आपको काफी ज्यादा जुर्माना देना पड़ेगा।

यह भी पढ़े: आतंकियों के साथ मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने 3 और आतंकियों को किया ढेर, पिछले 24 घण्टों में कुल 7 आतंकी मारे गए

खबरें आ रही है कि 1 सितंबर से मेट्रो की सेवाएं फिर से शुरू हो सकती है। हालांकि अब तक इसकी कोई भी घोषणा नहीं हुई है। लेकिन बताया जा रहा है कि अनलॉक 4 की गाइडलाइन्स में मेट्रो की सेवायें फिर से जारी करने के निर्देश दिए जा सकते हैं। CISF के एक कर्मचारी ने कहा कि जो व्यक्ति जुर्माना देने से इनकार करेगा उसे मेट्रो रेल पुलिस को सौंप दिया जाएगा ताकि उसपर आगे की कार्यवाही की जा सके। पहले जहां मेट्रो के एक कोच में लगभग 120 यात्री सवार रहते थे, अब केवल 40 से 50 लोग ही एक कोच में यात्रा करेंगे। सवारियों को एक एक सीट छोड़कर बैठना होगा, इसके साथ साथ जो सवारी खड़ी होगी उन्हें भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा।

हमारी पत्रकारिता को समर्थन करे ,संकटकाल में तो और भी अधिक
हम अपनी पत्रकारिता को तभी जारी रख सकते है जब आप हमारी रिपोर्टिंग ,लेखन,और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करेंगे…
अभी Star पर क्लिक करके सब्सक्राइब करें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here