रविवार रात उल्हासनगर के प्रेस बाजार में एक प्रिंटिंग प्रेस में आग लग गई। दमकल कर्मचारियों की पूरी 9 घण्टों की मशक्कत के बाद सोमवार सुबह करीब 8.30 बजे आग बुझा दी गयी।
यह आग रोशन प्रिंटिंग प्रेस में लगी थी। यह प्रिंटिंग प्रेस उल्हासनगर के प्रेस बाजार में शिवाजी चौक पर स्थित है। रोशन प्रिंटिंग प्रेस चार मंजिला मकान के ग्राउंड फ्लोर पर है। दरअसल रविवार रात जब दुकान बंद थी तब 10:45 मिनट पर आग लग गयी थी। हालांकि राहत की बात यह है कि इस घटना में कोई भी घायल नहीं हुआ क्योंकि रविवार को बाजार बंद था।
उल्हासनगर म्युनिसिपल कारपोरेशन के एक फायर अफसर ने कहा कि “आग को बुझाने के लिए 5 पानी के टैंकरों को काम पर लगाया गया। अंबरनाथ और कल्याण से भी एक एक फायर टेंडर भी तैनात किए गए थे। हालांकि आग किस वजह से लगी, इसका पता चलना अभी भी बाकी है।
यह भी पढ़े: वेसे तो नाम इसका सूखी नदी, लेकिन हर साल आती है भयंकर बाढ़
आपको बता दें, प्रेस बाज़ार में कई प्रिंटिंग की दुकानें हैं। ये दुकानें शादी के कार्ड, बिज़नेस कार्ड और भी कई अन्य तरह के कार्ड छापने का काम करती है। प्रेस मालिक संघ के अध्यक्ष नरेश दुर्गानी ने कहा कि “जिस दुकान पर आग लगी, वह काफी पुरानी थी। हालांकि आग पर सुबह लगभग 4 बजे काबू पा लिया गया था। लेकिन अभी भी कूलिंग प्रोसेस जारी है।”
आपका पसंदीदा न्यूज़ पोर्टल अब गूगल एप्प पर भी फॉलो करने के लिए क्लिक करे…. Dainik circle news par