केंद्र सरकार ने कई मीडिया रिपोर्ट्स पर ऐतराज जताया है जो कोरोना के नए वेरिएंट को भारतीय वैरिएंट के नाम से बुला रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स कह रही है कि WHO ने कहा कि 44 देशों में भारतीय वैरिएंट पाया गया है। ऐसे में सरकार ने आपत्ति जताते हुए कहा है कि WHO ने एक भी बार इस वैरिएंट को “भारतीय वैरिएंट” के नाम से नहीं बुलाया है।
रात में लड़की ने प्रेम को मिलने के लिए घर पर बुलाया, पकड़े जाने पर मचाने लगी शोर और फिर…
WHO ने इस वायरस का नाम B.1.617 रखा है। ऐसे में कई मीडिया रिपोर्ट्स इसे भारतीय वैरिएंट कह रही है। जो सरासल गलत है। बुधवार को केंद्र सरकार ने स्पष्टीकरण देते हुए कहा कि भारत में पाया जाने वाला डबल म्युटेंट वायरस को WHO ने B.1.617 नाम दिया है। बतादें, भारत में पहली बार B.1.617 वायरस का पता 5 अक्टूबर 2020 को चला था। लेकिन उस वक़्त इसका असल इतना नहीं था। जितना खतरनाक अभी है।
ALSO READ THIS:चलते ट्रैक्टर पर कूदकर बंदर ने ड्राइवर को पीट-पीट कर जान से मार डाला..
ALSO READ THIS:भारतीय वायुसेना में 10वी पास युवाओं के लिए निकली इन पदों पर भर्ती.. सैलरी 56,900 तक,जल्दी करे आवेदन..