एक अच्छी खबर पिछले 24 घंटो में कोरोना वायरस से चीन में एक भी मौत नहीं

0
Image

कोरोना वायरस संकट भारत समेत पूरी दुनिया में लगातार बढ़ता जा रहा है सारे देशों की सरकारों ने अपने देश के हालातो को देखते हुए लॉकडाउन लगा रखा है वहीं एक अच्छी खबर चीन से आयी है चीन में पिछले 24 घंटो में वहां एक भी कोरोना संक्रमित लोगो की मौत नहीं हुई है जो की बहुत अच्छी खबर है वहीं अगर देखा जाए तो इस महामारी की सुरुवत चीन के वुहान शहर से ही हुई थी उसके बाद ये पूरी दुनिया में फेल गया और अभी तक किसी भी देश ने इस वायरस से जंग नहीं जीती है सारे देश इस वायरस से जंग लड़ रहे है इस वायरस ने सबसे ज्यादा तबाई इटली में मचाई है सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमित लोगो की मृत्यु इटली में ही हुए है

वहीं अगर पूरी दुनिया की बात करे तो इस महामारी की वजह से पूरी दुनिया में 75,000 हजार लोगों की मौत हो चुकी है वहीं 12,90,000 लोग इस वायरस से संक्रमित है वहीं इस बहुत सारे लोगों ने इस वायरस पर विजय भी पा ली है वो बिल्कुल ठीक हो गए है और डॉक्टरों ने उनको घर भेज दिया है वहीं अगर मामलों की बात करे तो एक ही दिन में सबसे ज्यादा मामले अमेरिका में आए है इटली के बाद कोरोना ने अमरका में सबसे ज्यादा तबाई मचाई है

भारत में भी आज लॉकफाउन का 14 वा दिन है पिछले 14 दिनों से भारत में लॉकडाउन लगा हुआ है और ये लॉकडाउन 14 अप्रैल तक यू ही रहेगा सिर्फ जरूरी सामान लेने के लिए ही लोग घर से बाहर निकल सकते है और सिर्फ जरूरी सामानों की दुकान ही खुली रहेगी वहीं अगर मरिजो की बात करे तो भारत में कोरोना संक्रमित मरिजो की संख्या4,421 हो गई हैं वहीं 114 लोगो की मौत भी हुई है वहीं 318 लोग बिल्कुल ठीक भी हो चुके है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here