कोरोना वायरस संकट भारत समेत पूरी दुनिया में लगातार बढ़ता जा रहा है सारे देशों की सरकारों ने अपने देश के हालातो को देखते हुए लॉकडाउन लगा रखा है वहीं एक अच्छी खबर चीन से आयी है चीन में पिछले 24 घंटो में वहां एक भी कोरोना संक्रमित लोगो की मौत नहीं हुई है जो की बहुत अच्छी खबर है वहीं अगर देखा जाए तो इस महामारी की सुरुवत चीन के वुहान शहर से ही हुई थी उसके बाद ये पूरी दुनिया में फेल गया और अभी तक किसी भी देश ने इस वायरस से जंग नहीं जीती है सारे देश इस वायरस से जंग लड़ रहे है इस वायरस ने सबसे ज्यादा तबाई इटली में मचाई है सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमित लोगो की मृत्यु इटली में ही हुए है
वहीं अगर पूरी दुनिया की बात करे तो इस महामारी की वजह से पूरी दुनिया में 75,000 हजार लोगों की मौत हो चुकी है वहीं 12,90,000 लोग इस वायरस से संक्रमित है वहीं इस बहुत सारे लोगों ने इस वायरस पर विजय भी पा ली है वो बिल्कुल ठीक हो गए है और डॉक्टरों ने उनको घर भेज दिया है वहीं अगर मामलों की बात करे तो एक ही दिन में सबसे ज्यादा मामले अमेरिका में आए है इटली के बाद कोरोना ने अमरका में सबसे ज्यादा तबाई मचाई है
भारत में भी आज लॉकफाउन का 14 वा दिन है पिछले 14 दिनों से भारत में लॉकडाउन लगा हुआ है और ये लॉकडाउन 14 अप्रैल तक यू ही रहेगा सिर्फ जरूरी सामान लेने के लिए ही लोग घर से बाहर निकल सकते है और सिर्फ जरूरी सामानों की दुकान ही खुली रहेगी वहीं अगर मरिजो की बात करे तो भारत में कोरोना संक्रमित मरिजो की संख्या4,421 हो गई हैं वहीं 114 लोगो की मौत भी हुई है वहीं 318 लोग बिल्कुल ठीक भी हो चुके है|