इन दिनों भारत में पेगासस नामक सॉफ्टवेयर पर सियासी तूफान खड़ा हो गया है। संसद ने इस मुद्दे पर मोदी सरकार को घेरने की कोशिश की है। विपक्ष ने सरकार पर आरोप लगाया कि इस सॉफ्टवेयर की मदद से सरकार देश के कई बड़े पत्रकारों और तमाम हस्तियों के फोन पर जासूसी कर रही है। अब पाकिस्तान में भी इस बात को लेकर बवाल खड़ा हो गया है। पाकिस्तान के सूचना मंत्री फवाद चौधरी ने भारत सरकार पर आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि भारत इस सॉफ्टवेयर के जरिए पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के फोन की भी जासूसी कर रहा है। आरोप सिद्ध होने पर भारत के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय मंच पर इस मुद्दे को उठाया जाएगा।
दरअसल पेगासस एक इजराइली सॉफ्टवेयर है। इसे इजरायल की एनएसओ कंपनी ने बनाया है। सॉफ्टवेयर की कीमत काफी ज्यादा है। कंपनी सिर्फ सरकार और सरकारी खुफिया एजेंसियों को ही यह सॉफ्टवेयर बेचती है। इस सॉफ्टवेयर की मदद से केवल एक व्हाट्सएप कॉल के जरिए भी आपके फोन डिटेल हासिल की जा सकती है। हालांकि कंपनी केवल चुनिंदा देशों की सरकार या कानूनी एजेंसियों को ही यह सॉफ्टवेयर बेचती है। कंपनी के अनुसार सॉफ्टवेयर का उपयोग किसी की जान बचाना या देश की सुरक्षा करने के लिए होता है।
जब कंपनी से पूछा गया कि क्या उन्होंने यह सॉफ्टवेयर भारत सरकार या उनसे जुड़ी किसी अन्य संस्था को बेचा है। जवाब में कंपनी ने कहा कि यह एक सीक्रेट जानकारी है। वे कभी भी अपने ग्राहक का नाम नहीं बताते। बता दें, कुछ लोगों ने एक ऐसी सूची जारी की है जिसमें कंपनी से पेगासस सॉफ्टवेयर खरीदने वाले देशों का नाम है। इस बात पर प्रतिक्रिया देते हुए सॉफ्टवेयर कंपनी ने कहा कि इनमें से कई देश तो ऐसे हैं जो उनके ग्राहक भी नहीं है।
READ ALSO: युवाओं के लिए टेरिटोरियल आर्मी में निकली भर्ती, 20 जुलाई से आवेदन शुरू….